एक जैसी ही होती हैं रोमांटिक फिल्में : गिरीश कुमार
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता गिरीश कुमार ने भले ही अपने करियर की शुरुआत एक रोमांटिक फिल्म से की लेकिन उनका मानना है कि सभी प्रेम कहानियां एक ही जैसी होती हैं और उनके किरदार ही उनमें ताजगी के नये रंग भरते हैं. 26 वर्षीय अभिनेता ने वर्ष 2014 में प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ से […]
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता गिरीश कुमार ने भले ही अपने करियर की शुरुआत एक रोमांटिक फिल्म से की लेकिन उनका मानना है कि सभी प्रेम कहानियां एक ही जैसी होती हैं और उनके किरदार ही उनमें ताजगी के नये रंग भरते हैं. 26 वर्षीय अभिनेता ने वर्ष 2014 में प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ से बडे परदे पर अपने करियर की शुरआत की थी.
अब वे एक अन्य रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘लवशुदा’ में नजर आएंगे. जब गिरीश से यह पूछा गया कि क्या वह खुद को एक रोमांटिक हीरो के रुप में स्थापित करना चाहते हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘रोमांटिक फिल्में एक जैसी ही होती हैं, लेकिन उनके पात्र नहीं. वे ताजगी लाते हैं और अलग होते हैं. इसलिए यह सिर्फ रोमांटिक फिल्में करने की खातिर जानबूझकर लिया गया निर्णय नहीं है.’
वैभव मिसरा के निर्देशन में बन रही ‘लवशुदा’ में वर्ष 2013 में मिस इंडिया स्पर्धा की विजेता रही नवनीत कौर ढिल्लन भी हैं.
