सलमान ने खींची सोनम की टांग, देखें वीडियो

बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान अपनी आगामी फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के प्रमोशन को लेकर इनदिनों कई कार्यक्रमों में नजर आ रहे हैं. फिल्‍म में सलमान और सोनम कपूर ने मुख्‍य भूमिका निभाई है. हाल ही प्रमोशन के दौरान सलमान सोनम की टांग खींचते नजर आये. दोनों की जोड़ी दूसरी बार एकसाथ नजर आनेवाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 3:25 PM

बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान अपनी आगामी फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के प्रमोशन को लेकर इनदिनों कई कार्यक्रमों में नजर आ रहे हैं. फिल्‍म में सलमान और सोनम कपूर ने मुख्‍य भूमिका निभाई है. हाल ही प्रमोशन के दौरान सलमान सोनम की टांग खींचते नजर आये. दोनों की जोड़ी दूसरी बार एकसाथ नजर आनेवाली हैं.

सूरज बड़जात्‍या के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में स्‍वरा भास्‍कर, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर भी मुख्‍य भूमिका में हैं. सलमान और बड़जात्‍या लंबे समय बाद एकसाथ काम कर रहे हैं. बड़जात्‍या अपनी फिल्‍मों में पारिवारिक ड्रामा और फिल्‍म के सेट को लेकर जाने जाते हैं. इस फिल्‍म में भी दर्शकों को एक शानदार सेट देखने को मिलेगा.

इस फिल्‍म में भी फिल्‍म की लाईटिंग और भव्‍य सेट को लेकर काफी खर्च किया गया है. फिल्‍म के ट्रेलर को दर्शकों ने खासा पसंद किया है. वहीं फिल्‍म के गाने भी दर्शकों को लुभा रहे हैं. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि प्रेम का किरदार दोबारा दर्शकों को कितना लुभा पाता है.