बोले शाहरुख,” हर फिल्‍म में खलती है काजोल की कमी…”

हैदराबाद: निजी जिंदगी की दोस्ती को बडे पर्दे पर शानदार केमिस्टरी में रुप देने वाली काजोल और शाहरुख की जोडी एक बार फिर धूम मचाने को तैयार है. ‘दिलवाले’ में काजोल के साथ पांच साल बाद काम कर रहे शाहरुख का कहना है कि उन्हें काजोल की कमी हर फिल्म में खलती है. काजोल और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 5:03 PM

हैदराबाद: निजी जिंदगी की दोस्ती को बडे पर्दे पर शानदार केमिस्टरी में रुप देने वाली काजोल और शाहरुख की जोडी एक बार फिर धूम मचाने को तैयार है. ‘दिलवाले’ में काजोल के साथ पांच साल बाद काम कर रहे शाहरुख का कहना है कि उन्हें काजोल की कमी हर फिल्म में खलती है. काजोल और शाहरुख अभी तक कई हिट फिल्में दे चुके हैं.

शाहरुख जिन्होंने हाल ही में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ के 20 साल पुरे करने का जश्न मनाया है. उनका कहना है कि काजोल और उनका रोहित शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाले’ में एकसाथ काम करना एक संजोग है. शाहरुख ने फिल्म के सेट पर चुनिंदा पत्रकारों के समूह से साक्षात्कार में कहा, ‘‘ मुझे काजोल की कमी हर फिल्म में खलती है. इस फिल्म के लिए हमने 150 दिन साथ बिताए हैं. इसके लिए उन्हें अपने बच्चों के से भी दूर रहना पड़ा. जो कि एक अभिभावक के तौर पर एक बहुत बडा बलिदान है.
‘ उन्होंने कहा, ‘’ हम हमेशा बहुत सारी फिल्में करने और पैसा कमाने के लिए बेताब रहते हैं पर काजोल ऐसी नहीं है. वह इन सब चीजों की परवाह नहीं करती. उन्होंने हमारी फिल्म के लिए समय दिया…इसके लिए हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं.