कंगना सबसे अच्छी अभिनेत्रियों में से एक हैं : विशाल भारद्वाज

नयी दिल्ली : अपनी नई पीरियड ड्रामा फिल्म में कंगना रनौत के साथ काम कर रहे निर्देशक विशाल भारद्वाज ने उन्हें समकालीन हिन्दी सिनेमा की सबसे अच्छी अभिनेत्रियों में से एक बताया है. इस त्रिकोणीय प्रेम कहानी फिल्म में कंगना के साथ सैफ अली खान और शाहिद कपूर मुख्य किरदारों में हैं.... जहां विशाल सैफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 11:15 AM

नयी दिल्ली : अपनी नई पीरियड ड्रामा फिल्म में कंगना रनौत के साथ काम कर रहे निर्देशक विशाल भारद्वाज ने उन्हें समकालीन हिन्दी सिनेमा की सबसे अच्छी अभिनेत्रियों में से एक बताया है. इस त्रिकोणीय प्रेम कहानी फिल्म में कंगना के साथ सैफ अली खान और शाहिद कपूर मुख्य किरदारों में हैं.

जहां विशाल सैफ के साथ ‘ओमकारा’ में और शाहिद के साथ ‘कमीने’ एवं ‘हैदर’ में काम कर चुके हैं वहीं ‘क्वीन’ फिल्म की अभिनेत्री के साथ पहली बार काम कर रहे हैं. सैफ और शाहिद दोनों ने विशाल की ही फिल्मों में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ अभिनय किया है और निर्देशक को भरोसा है कि दोनों ‘रंगून’ में भी बेहतरीन काम करेंगे.

प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक-पटकथाकार-संगीतकार-गायक ने कहा, ‘कंगना आज फिल्म उद्योग की सबसे अच्छी अभिनेत्रियों में से एक हैं. मैं हमेशा अच्छे कलाकारों के साथ काम करना चाहता हूं. मैं इरफान और कंगना जैसे लोगों के साथ काम करना चाहता हूं क्योंकि वे बेहतरीन कलाकार हैं.’

उन्होंने कहा, ‘दोनों अपने किरदारों के उपयुक्त हैं और मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं.’ विशाल ‘रंगून’ पर मध्य नवंबर के आसपास काम करना शुरु कर देंगे लेकिन निर्देशक ने इस बात से इनकार किया कि फिल्म प्रसिद्ध अमेरिकी फिल्म ‘कासाब्लांका’ से प्रेरित है.

उन्होंने कहा, ‘यह 1940 के दशक में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान की एक पीरियड फिल्म है. ‘कासाब्लांका’ की तरह एक त्रिकोणीय प्रेम कहानी है लेकिन यह किसी भी रुप में किसी भी फिल्म से प्रेरित या रुपांतरित नहीं है. यह एक मौलिक रचना है.’