सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान” की पहली झलक जारी

मुंबई: सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ की पहली झलक आधिकारिक तौर पर रिलीज हो गयी. इसमें वह बेहद गंभीर मुद्रा में नजर आ रहे हैं. यश राज बैनर की अली अब्बास जफर निर्देशित इस फिल्म में वह हरियाणा के पहलवान ‘केसरी सुल्तान’ की भूमिका में है. ‘‘बजरंगी भाईजान” स्टार अभी इस फिल्म के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 7:18 PM

मुंबई: सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ की पहली झलक आधिकारिक तौर पर रिलीज हो गयी. इसमें वह बेहद गंभीर मुद्रा में नजर आ रहे हैं. यश राज बैनर की अली अब्बास जफर निर्देशित इस फिल्म में वह हरियाणा के पहलवान ‘केसरी सुल्तान’ की भूमिका में है. ‘‘बजरंगी भाईजान” स्टार अभी इस फिल्म के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं.

जफर ने पहली झलक को जारी करने के लिए ट्विटर को सहारा लिया. जफर ने तस्वीर के साथ लिखा है ‘‘हरियाणा केसरी ‘सुल्तान. झलक अपने आप में सबकुछ कहती है.” सलमान ने भी एक यह बताते हुए एक फोटो साझा किया है कि यह तस्वीर प्रशिक्षण के दौरान ली गयी. शाहरुख खान की ‘रईस’ के साथ यह फिल्म आठ जुलाई, 2016 को टकराने वाली है.