जैकलीन ने मीडिया संग मनाया अपना 30वां बर्थडे

नयी दिल्ली : श्रीलंकाई मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने मीडिया के लोगों के साथ अपना 30वां जन्मदिन मनाया. वह राजधानी दिल्ली में अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रदर्स’ के प्रचार के लिए आई थीं. करण मल्‍होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में जैकलीन एक मां का किरदार निभा रही हैं.... उन्होंने कहा, ‘ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2015 9:56 AM

नयी दिल्ली : श्रीलंकाई मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने मीडिया के लोगों के साथ अपना 30वां जन्मदिन मनाया. वह राजधानी दिल्ली में अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रदर्स’ के प्रचार के लिए आई थीं. करण मल्‍होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में जैकलीन एक मां का किरदार निभा रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘ मैं खुश हूं कि यह कामकाजी जन्मदिन था. मैं इससे बेहतर जन्मदिन के बारे में सोच भी नहीं सकती. यह मेरा छठा जन्मदिन का केक है. मैं अपने दो बेहतरीन साथी कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय कुमार के साथ जन्मदिन मनाकर प्रसन्न हूं.’
फिल्‍म में जैकलीन के अलावा अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और जैकी श्रॉफ ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. जैकलीन ने फिल्‍म ‘किक’ से खासा सुर्खियां बटोरी थी. फिल्‍म में उन्‍होंने अभिनेता सलमान के आपोजिट नजर आई थी. फिल्म 14 अगस्त को रिलीज हो रही है.