माधुरी का ट्वीट : नेस्ले के अधिकारियों से मिली, पाया क्वालिटी का आश्वासन

मुंबई : मैगी नूडल्स का विज्ञापन करने के कारण विवादों में घिरीं अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अब ट्विटर पर सफाई दी है. शनिवार को उन्होंने ट्वीट किया कि भारत के कई लोगों की तरह मैं भी मैगी पसंद करती हूं. मैं कई सालों से इसका आनंद उठा रही हूं लेकिन हाल में आई खबरों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 11:50 PM

मुंबई : मैगी नूडल्स का विज्ञापन करने के कारण विवादों में घिरीं अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अब ट्विटर पर सफाई दी है. शनिवार को उन्होंने ट्वीट किया कि भारत के कई लोगों की तरह मैं भी मैगी पसंद करती हूं. मैं कई सालों से इसका आनंद उठा रही हूं लेकिन हाल में आई खबरों से मैं चिंतित हूं. इस संबंध में मैंने नेस्ले टीम से मुलाकात भी की है.

इसके बाद के ट्वीट में उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान नेस्ले की टीम ने उन्हें इसकी गुणवत्ता के बारे में बतलाया और कहा कि वे उपभोक्ताओं को हमेशा ही प्राथमिकता देते हैं साथ ही वे उच्चतम गुणवत्ता के मानक अपनाते हैं. माधुरी ने कहा कि नेस्ले ने मुझे आश्वासन दिया कि वे गुणवत्ता और सुरक्षा की जांच के लिए कड़े टेस्ट करते हैं और प्राधिकारियों के साथ मिल कर काम कर रहे हैं.

मैगी के प्रचार में शामिल होने पर माधुरी दीक्षित भी आयी घेरे में

मैगी के प्रचार करने के कारण माधुरी दीक्षित भी अब कानूनी घेरे में आ रही है. हरिद्वार के जिला खाद्य विभाग ने उन्हें नोटिस भेजकर पूछा है कि इस तरह के प्रोडक्ट का प्रचार करके लोगों को गुमराह किया है ऐसे में उन पर कानूनी कार्रवाई क्यों ना की जाए.माधुरी दीक्षितो को इस नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिनों का वक्त दिया गया है अगर इन 15 दिनों में उन्होंने अपना जवाब नहीं भेजा तो उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. आपको बता दें मैगी में हानिकारण तत्व होने के कारण नस्ले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें 12 अलग- अलग जगहों से सैंपल लिये गये.