क्‍यों.. जेनेलिया से दोबारा शादी करना चाहते हैं रितेश?

बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख अपनी पत्‍नी जेनेलिया डिसूजा से फिर से शादी करना चाहते हैं और इसके लिए उन्‍होंने जेनेलिया को सबके सामने प्रोपोज भी किया. ... दरअसल रितेश राघवेंद्र राठौड़ फैशन शो में शिरकत करने गए हुए थे. रितेश ने इस शो में राघवेंद्र की ड्रेस पहने हुए एक फोटो ट्विटर पर पोस्‍ट करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 3:52 PM

बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख अपनी पत्‍नी जेनेलिया डिसूजा से फिर से शादी करना चाहते हैं और इसके लिए उन्‍होंने जेनेलिया को सबके सामने प्रोपोज भी किया.

दरअसल रितेश राघवेंद्र राठौड़ फैशन शो में शिरकत करने गए हुए थे. रितेश ने इस शो में राघवेंद्र की ड्रेस पहने हुए एक फोटो ट्विटर पर पोस्‍ट करते हुए लिखा ‘यह बहुत अच्‍छा शो था’.इस पोज पर कामेंट करते हुए जेनेलिया ने रिट्वीट किया ‘बहुत अच्छे लग रहे हो.; मेरो खयाल से मेरा दिल रितेश पर आ गया है.’

क्‍यों.. जेनेलिया से दोबारा शादी करना चाहते हैं रितेश? 2

इसके बाद जवाब में रितेश ने लिखा डाला ‘जेनेलिया तूममंझसे शादी करोगी??’. इस सवाल के जवाब में जेनेलिया ने बड़े मजाकिया अंदाज में लिखा ‘ यकीनन, क्‍योंकि रिआनकहता है कितूम दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ पिता हो’.

रितेश और जेनेलिया की शादी वर्ष 2012 में हुई थी. दोनों ने एक साथ फिल्‍म ‘तुझे मेरी कसम’ और ‘तेरे नाल लव हो गया.’ में काम किया था. पिछले साल दिसंबर के महीने में जेनेलिया ने बेटे (रिआन) को जन्‍म दिया था.