कृति को शाहरुख का All The Best..

बॉलीवुड फिल्‍म हीरोपंती से अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने वाली बॉलीवुड ब्‍यूटी कृति शानन जल्‍द ही रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्‍म ‘दिलवाले’ में काम करने वाली हैं. फिल्‍म ‘दिलवाले’ में मुख्‍य भूमिका में शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन,विनोद खन्‍ना, कबीर बेदी और कृति शानन हैं. फिल्‍म में कृति वरुण धवन के ऑपोजिट दिखने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 2:46 PM
बॉलीवुड फिल्‍म हीरोपंती से अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने वाली बॉलीवुड ब्‍यूटी कृति शानन जल्‍द ही रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्‍म ‘दिलवाले’ में काम करने वाली हैं.
फिल्‍म ‘दिलवाले’ में मुख्‍य भूमिका में शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन,विनोद खन्‍ना, कबीर बेदी और कृति शानन हैं. फिल्‍म में कृति वरुण धवन के ऑपोजिट दिखने वाली हैं. कृति ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्‍यम से फिल्म को ड्रीम प्रोजेक्‍ट बताकर फिल्‍म में करने की खुशी जाहिर की.
वहीं शाहरुख ने भी कृति शानन को ट्विटर हैंडल के माध्‍यम से नयी फिल्‍म के लिए ‘ऑल द बेस्‍ट’ कहा. उन्होंने लिखा कि ‘यह बेहतरीन करियर की शुरूआत है.’
फिलहाल इस फिल्‍म के बाद कृति शानन की योजना अब दक्षिण की फिल्मों की ओर रुख करने की भी हैं. हालांकि कृति ने बताया कि वो साथ में बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम करते रहेंगी.
कृति ने बताया कि फिलहाल वो हिंदी के साथ-साथ दक्षिण की फिल्‍मों में तालमेल के साथ काम करना चाहती हैं. पत्रकारों से बात करते हुए कृति ने बताया कि ‘मैंने अपनी पहली हिंदी फिल्‍म और तमिल फिल्‍म को एक साथ साइन किया था. फिर भी फिल्‍म हीरोपंती के बाद मैंने एक और तमिल फिल्‍म किया.’