कैटरीना ने रणबीर के लिए की तीन फिल्‍मों की डील कैंसिल !

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने तीन बड़ी फिल्‍मों की डील कैंसल कर दी है. वे किसी को लंबी डेट्स देने के मूड में नहीं है. लगता है कैट अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्‍यादा पर्सनल लाइफ पर ध्‍यान दे रही हैं. खबरों की मानें तो कैट और रणबीर कपूर इनदिनों लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 12:36 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने तीन बड़ी फिल्‍मों की डील कैंसल कर दी है. वे किसी को लंबी डेट्स देने के मूड में नहीं है. लगता है कैट अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्‍यादा पर्सनल लाइफ पर ध्‍यान दे रही हैं. खबरों की मानें तो कैट और रणबीर कपूर इनदिनों लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे हैं. हाल ही में दोनों की सगाई की अफवाहें भी उड़ी थी. आपको बता दें कि प्रोडक्शन हाउस ने कैटरीना से काफी लंबी शेड्यूल की मांग की थी.

वहीं सूत्रों की मानें तो जल्‍द ही दोनों शादी करनेवाले हैं. कैट, रणबीर के साथ जल्‍द ही सेटल होना चाहती हैं इसलिए शायद वे इनदिनों डेट्स पर खासा ध्‍यान दे रही है. न्होंने न सिर्फ प्रोडक्शन हाउस के साथ तीन फिल्मों की डील तोड़ दी, बल्कि साइनिंग अमाउंट भी लौटा दिया. वहीं फैंस भी दोनों की शादी का खासा इंतजार कर रहे हैं. अब असल बात क्‍या है यह तो कैटरीना बेहतर जानती हैं.

वहीं रणबीर से शादी के बारे में पूछे गये सवाल पर उन्‍होंने सपाट शब्‍दों में उत्‍तर दिया था कि,’ मैंने अ‍भी तक शादी के बारे में कोई फैसला नहीं किया है. जब हमें लगेगा कि सही समय आ गया है तो शादी कर लेंगे.’ वहीं कैटरीना इनदिनों कई फिल्‍मों में एकसाथ काम कर रही हैं. वे अनुराग बसु की फिल्‍म ‘जग्‍गा जासूस’, सैफ अली खान के साथ ‘फैंटम’ और अभिषेक कपूर के साथ फिल्‍म ‘फितुर’ में नजर आयेंगी.

वहीं रणबीर कपूर भी ‘जग्‍गा जासूस’, ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ और ‘तमाशा’ फिल्‍म की शूटिंग में खासा व्‍यस्‍त हैं. अब कैटरीना ने तीन फिल्‍मों की डील को ठुकराने की वजह रणबीर है या फिर तीनों तीन फिल्‍मों में काम करने के कारण उनके पास मय नहीं है यह तो कैट ही जानती हैं.