”रॉक ऑन 2” में लीड रोल में नजर आयेंगी श्रद्धा कपूर

वर्ष 2008 में की सुपरहिट फिल्‍म ‘रॉकऑन’ की सीक्‍वल बनने जा रहा है. इस फिल्‍म में श्रद्धा कपूर भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगी. श्रद्धा इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. इस फिल्‍म के अलावा श्रद्धा डांस बेस्‍ड मूवी ‘एबीसीडी 2’ में भी नजर आयेंगी. फिल्‍म में फरहान अख्‍तर, अर्जुन रामपाल और पूरब कोहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 7:58 AM

वर्ष 2008 में की सुपरहिट फिल्‍म ‘रॉकऑन’ की सीक्‍वल बनने जा रहा है. इस फिल्‍म में श्रद्धा कपूर भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगी. श्रद्धा इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. इस फिल्‍म के अलावा श्रद्धा डांस बेस्‍ड मूवी ‘एबीसीडी 2’ में भी नजर आयेंगी. फिल्‍म में फरहान अख्‍तर, अर्जुन रामपाल और पूरब कोहली भी मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे. श्रद्धा ने वर्ष 2010 में अमिताभ बच्‍चन के साथ फिल्‍म ‘तीन पत्‍ती’ से बॉलीवुड डेब्‍यू किया था.

इस फिल्‍म के बारे में श्रद्धा का कहना है कि,’ मैं इस फिल्‍म को लेकर बेहद एक्‍साईटिड हूं. मैं पहले से ही रॉकऑन की फैन रही हूं. लाइव परफॉर्म करना, सॉन्‍ग गाना कितना अच्‍छा लगता है. ऐसे रोल भी बड़े मुश्किल से करने को मिलता है. मैं इस फिल्‍म में काम करने को लेकर बहुत खुश हूं. दर्शक भी मुझे इस रोल में पसंद करेंगे.’

श्रद्धा ने फिल्‍म ‘आशिकी 2’ में लीड रोल अदा किया था. फिल्‍म में उनके आपोजिट आदित्‍य रॉय कपूर थे. फिल्‍म के गाने भी सुपरहिट हुए थे. इस फिल्‍म के बाद वे काफी फेमस हुई . श्रद्धा ‘एक विलेन’, ‘लव का दि ऐंड’ और ‘गोरी तेरे प्‍यार में’ जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं.