सलमान की बहन अर्पिता पति के साथ नये घर में हुई शिफ्ट, पूरा खान परिवार हुआ शामिल

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा शादी के बाद अपने नये घर में शिफ्ट हो गये हैं. इस मौके पर पूरा खान परिवार वहां पहुचा और दोनों को आशीर्वाद भी दिया. यह वहीं घर है जो सलमान ने शादी के मौके पर अपनी बहन को तोहफे में दिया था. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 10:09 AM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा शादी के बाद अपने नये घर में शिफ्ट हो गये हैं. इस मौके पर पूरा खान परिवार वहां पहुचा और दोनों को आशीर्वाद भी दिया. यह वहीं घर है जो सलमान ने शादी के मौके पर अपनी बहन को तोहफे में दिया था. यह तीन बेडरूम का फ्लैट है. दोनों की शादी हाल ही में हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में हुई थी.

फोटो एक्‍टर अतुल अग्निहोत्री ने ट्वीट किया है. अतुल सलमान की बहन अलवीरा के पति हैं. वहीं इस फ्लैट की कीमत 16 करोड रुपये बताई जा रही है. आयुष अर्पिता दोनों काफी पहले से एकदूसरे को जानते थे. दोनों की शादी को पूरा जिम्‍मा खुद सलमान खान ने उठाया था. शादी में कई बॉलीवुड स्‍टारर्स ने भी शिरकत की थी.

आयुष शर्मा हिमाचल के कांग्रेसी नेता अनिल शर्मा के बेटे हैं. आयुष के दादा जाने माने कांग्रेस नेता सुखराम शर्मा थे। आयुष दिल्ली में रहते हैं और फैमिली बिजनेस संभालते हैं.शादी में ना सिर्फ बॉलीवुड के बल्कि देश के हर क्षेत्र की नामचीन हस्तियां शामिल हुई थी. पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी बहन अर्पिता यूं तो सलमान के पिता सलीम खान की गोद ली हुई संतान है पर वहीं कहा जाता है कि अर्पिता सलमान की बेहद अजीज हैं.

वहीं शादी के बाद रिस्‍पेशन पार्टी का आयोजन भी बेहद शाही अंदाज में किया गया. पार्टी को आयोजन मुबंई के ताज लैंड्स ऐड होटल में किया गया था. इस पार्टी में शामिल होने बॉलीवुड के कई मशहूर सितारे पहुंचे. इस पार्टी में अभिनेता रितिक रोशन, अजय देवगन, गोविंदा, फरहान अख्तर, करिश्मा कपूर, रनधीर कपूर, सूरज पंचोली समेत कई बड़े चेहरे नजर आए थे. पार्टी में सलमान बहन अर्पिता के हर जगह साथ नजर आये थे.