सलमान ने दिया अर्पिता-आयुष का शादी का तोहफा, 16 करोड का टैरेस फ्लैट …

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता की ड्रीम शादी तो 18 नवंबर को हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में बहुत धूमधाम से संपन्‍न हो गई. सलमान ने अपनी लाडली बहन की शादी तो उसके इच्‍छा अनुसार की ही और तोहफा भी उतना ही आकर्षक दिया. सलमान ने अर्पिता को मुबंई के कार्टर रोड स्थित 16 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 11:56 AM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता की ड्रीम शादी तो 18 नवंबर को हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में बहुत धूमधाम से संपन्‍न हो गई. सलमान ने अपनी लाडली बहन की शादी तो उसके इच्‍छा अनुसार की ही और तोहफा भी उतना ही आकर्षक दिया. सलमान ने अर्पिता को मुबंई के कार्टर रोड स्थित 16 करोड का टैरेस फ्लैट जो तोहफे में दिया है. आयुष-अर्पिता का जोडा अब इसी फ्लैट रहेगा.

इस शादी की सारी जिम्‍मेदारी खुद सलमान ने उठाई थी. शादी में कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई. वहीं अब सबको इस वीकेंड पर मुबंई में आयोजित होनेवाले ग्रैंड रिसेप्‍शन को इंतजार है. शादी में आमिर खान और सलमान खान ने खूब मस्‍ती की. मीका सिंह ने अपने गानों से समारोह को रोशन कर दिया था.

वहीं बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम के अनुसार आयुष से जब हनीमून के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने बताया कि,’ शादी के बाद दोनों न्‍यूजीलैंड और बोरा बोरा जायेंगे.’ शादी की अभी कुछ रस्‍में बाकी है. रस्‍में खत्‍म होने के बाद यह कपल तुरंत हनीमून के लिये रवाना होगा. बोरा बोरा फ्रेंच का एक आईलैंड है जिसे दुनिया की रोमेंटिक जगहों में शुमार किया गया है.

आयुष और अर्पिता दोनों काफी पहले से एकदूसरे को जानते थे. आयुष शर्मा अनिल शर्मा (हिमाचल के कांग्रेसी नेता) के पुत्र है. शादी हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी. शादी में लगभग 400 लोगों ने शिरकत की थी. शादी की रस्‍मों के बाद बारातियों का डिनर भी शाही अंदाज में हुआ था.