किंग खान ने ”डॉन 3” की खबरों को किया खारिज

मीडिया में चारों ओर डॉन सीरीज की अगली फिल्‍म डॉन 3 के बनने की चर्चा हो रही है. खबरों के मुताबिक शाहरुख फिर से एक बार डॉन 3 में दिखेंगे. लेकिन मीडिया में हो रहे इस चर्चे को किंग खान ने सीरे से नकार दिया है. उन्‍होंने इसकी जानकारी अपनी ट्विट में देते हुए कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 12:04 PM

मीडिया में चारों ओर डॉन सीरीज की अगली फिल्‍म डॉन 3 के बनने की चर्चा हो रही है. खबरों के मुताबिक शाहरुख फिर से एक बार डॉन 3 में दिखेंगे. लेकिन मीडिया में हो रहे इस चर्चे को किंग खान ने सीरे से नकार दिया है. उन्‍होंने इसकी जानकारी अपनी ट्विट में देते हुए कहा कि उन्‍हें इस फिल्‍म में उनकी भूमिका के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

मीडिया में खबरें आ रहीं थीं कि शाहरुख खान अभिनित डॉन का सिक्‍वल डॉन3 बनाने पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए किंग खान शाहरुख ने डॉन के अगले सीक्‍वल के लिए निर्माता फरहान अख्‍तर से बातचीत की है.

1978 में आयी अमिताभ बच्‍चन अभिनित फिल्‍म डॉन का रीमेक 2006 में बनाया गया था. इस फिल्‍म की मुख्‍य भूमिका में शाहरुख खान थे.उनके ऑपोजिट प्रियंका चोपडा ने जीनत अमान की भूमिका निभायी थी. फरहान अख्‍तर के निर्देशन में बनी शाहरुख खान अभिनित फिल्म फिल्‍म डॉन और डॉन2 का निर्माण रितेश सिदवानी ने किया था. दोनों ही फिल्मों में शाहरुख खान, प्रियंका चोपडा और बोमन ईरानी मुख्‍य भूमिका में थे.फि‍लहाल शाहरुख फरहा खान निर्देशित फिल्म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ की जबरदस्‍त कामयाबी का जश्‍न मना रहे हैं.