प्रमोशन के लिए किसी भी ”रिएलिटी शो” में नहीं जाना चाहते रीतिक-‍कैट

बॉलीवुड के मॉचोमैन ऋतिक रोशन अपनी आगामी फिल्‍म ‘बैंग-बैंग’ का प्रमोशन किसी भी रिएलिटी शो में नहीं करेंगे. फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का कहना है कि यह फैसला सबने मिलकर लिया है. इस फैसले से किसी को कोई एतराज नहीं है.... फिल्‍म के डायरेक्‍टर सिद्धार्थ का कहना है कि फिल्म के टीजर और गानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2014 12:32 PM

बॉलीवुड के मॉचोमैन ऋतिक रोशन अपनी आगामी फिल्‍म ‘बैंग-बैंग’ का प्रमोशन किसी भी रिएलिटी शो में नहीं करेंगे. फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का कहना है कि यह फैसला सबने मिलकर लिया है. इस फैसले से किसी को कोई एतराज नहीं है.

फिल्‍म के डायरेक्‍टर सिद्धार्थ का कहना है कि फिल्म के टीजर और गानों ने ही लोगों को काफी प्रभावित कर दिया है. इसलिए इस फिल्म को किसी भी शो में प्रमोट करने की उन्हें कोई जरूरत शायद न पडे. वहीं सिद्धार्थ का यह मानना है कि फिल्‍म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी.

उल्‍लेखनाय है कि सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बैंग बैंग’ में ऋतिक रौशन, कटरीना कैफ, डैनी और जावेद जाफरी की मुख्य भूमिका है. माना जा रहा है कि ‘बैंग बैंग’ हॉलीवुड फिल्म ‘नाइट एंड डे’ पर आधारित है.

इस फिल्‍म में रितिक का डांस लोगों को बहुत पसंद आएगा. रितिक को आप माइकल जेक्‍सन जैसे मूव्‍स करते देख पाएंगे. साथ ही कैटरीना भी अपने एक्‍शन से दर्शकों को हैरान करेंगी. एक्‍शन से भरपूर यह फिल्म 02 अक्तूबर को सिनेमाघरों में आ रही है.