जानिए र‍ितिक को क्‍यों आया किताब लिखने का आइडिया…

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता रितिक रोशन अब किताब लिखेंगे. अपने 4 साल के शानदार फिजिक और स्टंट्स से सिल्वर स्क्रीन पर छाने वाले रितिक रोशन को अब फिटनेस पर एक किताब लिखेंगे.... सभी र‍ितिक से उनके फिट होने का करण पूछते है. ऐसे सवालों के जवाब देने के लिए रितिक को आइडिया है. कोई दोस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2014 3:55 PM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता रितिक रोशन अब किताब लिखेंगे. अपने 4 साल के शानदार फिजिक और स्टंट्स से सिल्वर स्क्रीन पर छाने वाले रितिक रोशन को अब फिटनेस पर एक किताब लिखेंगे.

सभी र‍ितिक से उनके फिट होने का करण पूछते है. ऐसे सवालों के जवाब देने के लिए रितिक को आइडिया है. कोई दोस्त हो या साथी, हर कोई रितिक से फिटनेस टिप्‍स पूछता रहता है.

रितिक के एक करीबी सूत्र ने बताया ‘ हालांकि रितिक को किताब लिखने का आइडिया आया है लेकिन वह जल्दी इसे शुरू करने का इरादा नहीं रखते हैं. लेकिन यह तो पक्का है कि वे किताब जरूर लिखेंगे.’

फिलहाल रितिक ‘बैंग बैंग’ का काम पूरा करने में व्यस्त है. फिल्‍म में उनके आपोजिट कटरीना कैफ है. इस फिल्‍म को लेकर र‍ितिक काफी खुश है. इसके बाद वे आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ करेंगे.

‘बैंग-बैंग’ का दर्शक बडी ही बेसब्री से इंतजार कर रहें है. इस फिल्‍म में रितिक ने खतरनाक स्‍टंट्स किए है जो दर्शकों को एंटरटेंमेंट से भर देगा. जल्‍द ही यह फिल्‍म सिनेमाघरों में दर्शकों को रोमांचित करने आ रही है.