इमरान हाशमी की ‘टाइगर्स’ भारत में अगले साल जनवरी में रिलीज होगी

टोरंटो : बॉलीवुड के अभिनेता इमरान हाशमी के अभिनय से सजी फिल्म ‘टाइगर्स’ भारत में अगले साल जनवरी में रिलीज होगी. इसे अभी हाल ही में टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (टिफ) में प्रदर्शित किया गया.इस फिल्म का निर्देशन ऑस्कर पुरस्कार विजेता निर्देशक डेनिस टैनोविक ने किया है. पाकिस्तान की एक बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी के सेल्समैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2014 7:03 PM
टोरंटो : बॉलीवुड के अभिनेता इमरान हाशमी के अभिनय से सजी फिल्म ‘टाइगर्स’ भारत में अगले साल जनवरी में रिलीज होगी. इसे अभी हाल ही में टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (टिफ) में प्रदर्शित किया गया.इस फिल्म का निर्देशन ऑस्कर पुरस्कार विजेता निर्देशक डेनिस टैनोविक ने किया है.
पाकिस्तान की एक बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी के सेल्समैन सैय्यद आमिर रजा की यह कहानी एक सत्य घटना पर आधारित है. टैनोविक ने कहा कि इस फिल्म के भारत में अगले साल जनवरी में रिलीज होने की संभावना है.
इस फिल्म से इमरान (35) हॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत कर रहे हैं. हाशमी ने उस इंसान से भी मुलाकात की जिसका वह किरदार निभा रहे हैं. आमिर वर्तमान में टोरंटो में एक कैब चालक हैं और अपने परिवार के साथ रहते हैं.
हाशमी ने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि उसे :आमिर: फिल्म पंसद आई और मेरे द्वारा निभाया गया उसका किरदार भी.’’