जैक्लीन के लिए रितिक के पास टाईम नहीं!

मुंबई: अपनी फिल्‍म ‘बैंग बैंग’ को लेकर व्यस्त अभिनेता रितिक रौशन के पास ‘कि‍क’ फेम जैक्लीन फर्नाडीज के लिए वक्त नहीं हैं. अरे चौकिये नहीं! रितिक और जैक्लीन के बीच कुछ गड़बड़ नहीं चल रहा है.... खबरों की माने तो कबीर खान जैक्लीन को लेकर अपनी अगली फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2014 9:30 AM

मुंबई: अपनी फिल्‍म ‘बैंग बैंग’ को लेकर व्यस्त अभिनेता रितिक रौशन के पास ‘कि‍क’ फेम जैक्लीन फर्नाडीज के लिए वक्त नहीं हैं. अरे चौकिये नहीं! रितिक और जैक्लीन के बीच कुछ गड़बड़ नहीं चल रहा है.

खबरों की माने तो कबीर खान जैक्लीन को लेकर अपनी अगली फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने रितिक को अप्रोच किया लेकिन कार्यक्रम काफी व्यस्त होने के कारण उन्होंने इस प्रोजेक्ट को न कह दिया है.सलमान खान और करीना कपूर को लेकर कबीर ‘बजरंगी भाईजान ‘बनाने जा रहे हैं.

इस फिल्‍म के बाद वे एक नये प्रोजेक्ट में काम करना चाहते हैं जिसमें जैक्लीन को वह साईन करना चाहते हैं. वे जैक्लीन के अपोजिट किसी दमदार हीरो को लाना चाहते हैं इसके लिए उन्होंने रितिक से संपर्क किया.अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण रितिक ने इस प्रोजेक्ट को न कह दिया है. गौरतलब है कि वे इनदिनों अपनी फिल्म बैंग बैंग को लेकर व्यस्त हैं. फिल्‍म का ट्रेलर और एक गाना तू मेरी लॉन्च हो चुका है.

इस फिल्म में उनका लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. ‘बैंग बैंग’ के बाद रितिक फिल्‍म ‘मोहनजोदड़ो’ में व्यस्त हो जायेंगे. इस प्रोजेक्ट के बाद उन्होंने करण जौहर की फिल्‍म ‘शुद्धि’ का समय दे रखा है. ऐसे में कबीर की फिल्‍म को वह हां कैसे कह सकते थे.