‘पानीपत” के कुछ हिस्से में किया जाएगा बदलाव, राजी हुए फिल्म निर्माता

जयपुर : हाल में पर्दे पर आई हिंदी फिल्म पानीपत के निर्माता फिल्म के उस हिस्से में बदलाव व संपादन पर राजी हो गये हैं जिसको लेकर यहां के जाट समुदाय के नेता आपत्ति जता रहे हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव स्वरूप ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फिल्म वितरक ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 11, 2019 1:48 PM

जयपुर : हाल में पर्दे पर आई हिंदी फिल्म पानीपत के निर्माता फिल्म के उस हिस्से में बदलाव व संपादन पर राजी हो गये हैं जिसको लेकर यहां के जाट समुदाय के नेता आपत्ति जता रहे हैं.

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव स्वरूप ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फिल्म वितरक ने हमें सूचित किया है कि फिल्म निर्माता फिल्म के कुछ हिस्सों का संपादन करेंगे.

उन्होंने कहा कि इस फिल्म के निर्माता फिल्म के संपादित संस्करण को सेंसर बोर्ड के पास भी भेजेंगे.

उल्लेखनीय है कि जाट समुदाय इस फिल्म में भरतपुर के तत्कालीन महाराजा सूरजमल के किरदार को गलत तरीके से फिल्माये जाने का विरोध कर रहे हैं. समुदाय के नेताओं ने सोमवार को सरकार को ज्ञापन सौंपा था जिसके बाद सरकार ने वितरकों के माध्यम से फिल्म के निर्माताओं से जवाब मांगा था.

उल्लेखनीय है कि विरोध को देखते हुए राज्य के अधिकांश सिनेमाघरों से यह फिल्म पहले ही हटा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version