Casting Couch को लेकर बिग बॉस की एक्‍स कंटेस्‍टेंट ने किया चौंकानेवाला खुलासा

कास्टिंग काउच को लेकर बॉलीवुड की कई अभिनेत्र‍ियों ने खुलकर अपना पक्ष रखा है. बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान और सुरवीन चावला ने कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया था. सुरवीन ने बताया था कि वह इस इंडस्‍ट्री पांच बार कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं. अब इस लिस्‍ट में बिग बॉस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 12:31 PM

कास्टिंग काउच को लेकर बॉलीवुड की कई अभिनेत्र‍ियों ने खुलकर अपना पक्ष रखा है. बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान और सुरवीन चावला ने कास्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया था. सुरवीन ने बताया था कि वह इस इंडस्‍ट्री पांच बार कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं. अब इस लिस्‍ट में बिग बॉस की पूर्व कंटेंस्‍टेंट एली अवराम का नाम जुड़ गया है. अभिनेत्री ने एक इंटरव्‍यू में बताया कि शुरुआती दिनों में कैसे उनके साथ बदसलूकी हुई थी. इसके अलावा भी अभिनेत्री ने कई खुलासे किये.

पिंकविला को दिये एक इंटरव्‍यू में एली अवराम ने बताया कि, अपने संघर्ष के दिनों में जब वो डायरेक्‍टर्स से मिलती थीं तो वो उनसे अजीब तरीके से हाथ मिलाया करते थे. अब अपने दोस्‍त से उन्‍हें इसका कारण मालूम हुआ तो वह हैरान रह गई थीं.

अभिनेत्री ने बताया,’ मैं दो डायरेक्‍टर्स से मिली थी, उन्‍होंने मुझसे हाथ मिलाते वक्‍त मेरी हथेली पर अपनी उंगली से स्‍क्रैच किया था. मैंने जब इस बारे में अपने दोस्‍त को बताया तो वह हैरान रह गया. उसने बताया कि इसका मतलब था कि- डायरेक्‍टर मेरे साथ सोना चाहता था.’

एली अवराम ने कहा,’ मुझे वजन कम करने के लिए कहा गया था. मेरी हाइट कम है. मुझे मेरे दांतों के बारे में भी बोला गया. एक लड़की ने मुझसे कहा था कि मैं एक्‍ट्रेस नहीं बन सकती क्‍योंकि मेरी हाइट कम है. मैंने इग्‍नोर किया, लेकिन मुझे ऐसा लग रहा था कि मुझे शायद नहीं हो पायेगा.’

जरीन खान ने खुलासा किया था कि शुरुआती दिनों में एक डायरेक्‍टर ने उन्‍हें अपने साथ किसिंग सीन की रिहर्सल करने को कहा था.

सुरवीन चावला ने कहा था कि, साउथ फिल्‍मों के एक डायरेक्‍टर ने मुझसे कहा था कि मैं आपके बॉडी पार्ट्स देखना चाहता हूं. यह सुनकर मैं अपने कानों पर विश्‍वास नहीं कर पा रही थी.’ अभिनेत्री को अपने वजन की वजह भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.