कंटेंट आधारित सिनेमा के समय में भी स्टार पावर बरकरार रह सकता है : साजिद नाडियाडवाला

मुंबई : फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला का मानना है कि कंटेंट आधारित सिनेमा के समय में भी स्टार पावर बरकरार रह सकता है. कंटेंट एवं मनोरंजक फिल्में दोनों का समर्थन करने वाले नाडियाडवाला ने कहा कि पिछले कुछ समय में स्टारडम की परिभाषा बदल गई है और अब फिल्मी सितारे ‘‘ऐंठ और अहंकार” नहीं दिखा सकते […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 2, 2019 3:22 PM

मुंबई : फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला का मानना है कि कंटेंट आधारित सिनेमा के समय में भी स्टार पावर बरकरार रह सकता है. कंटेंट एवं मनोरंजक फिल्में दोनों का समर्थन करने वाले नाडियाडवाला ने कहा कि पिछले कुछ समय में स्टारडम की परिभाषा बदल गई है और अब फिल्मी सितारे ‘‘ऐंठ और अहंकार” नहीं दिखा सकते हैं. नाडियाडवाला ने एक में कहा, ‘आज के दर्शक नरम मिजाज सितारों को पसंद करते हैं. आयुष्मान खुराना इस पर फिट बैठते हैं, हर कोई इस पर काम कर रहा है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ आज के हर अभिनेता-अभिनेत्री को देखें, वे पर्दे से इतर अपने स्टारडम को भुनाने की कोशिश नहीं करते. अगर कंटेंट अच्छा है और अगर आप मीडिया और प्रशंसकों के साथ अच्छे हैं तो आपको पसंद किया जाएगा. उस वक्त ऐंठन और घमंड था लेकिन आज की तारीख में यह काम नहीं करेगा.

उन्‍होंने कहा,’ पहले अथाह प्रेम करने वाले प्रशंसक हुआ करते थे. अगर कोई कलाकार बीमार पड़ता था तो लोग आत्महत्या तक कर लेते थे. उदाहरण के लिए अमिताभ बच्चन के मामले को देखें, लोग शोक मना रहे थे, उनके लिए प्रार्थना करने के लिए मंदिर जा रहे थे. लेकिन आज लोग कंटेंट को ज्यादा पसंद कर रहे हैं.’

हालांकि निर्देशक ने इस बात पर भी जोर दिया कि स्टार सिस्टम इतनी जल्दी नहीं खत्म होने जा रहा.

Next Article

Exit mobile version