Bharat Twitter Review: फिल्‍म देखने के बाद बोले ऑडियंस- पैसा वसूल

सलमान खान की फिल्‍म ‘भारत’ आज ईद के मौके पर रिलीज हो गई है. यह फिल्‍म भारत साउथ कोरियन फिल्‍म ‘ओड टू माई फादर’ पर आधारित है. फिल्‍म में एक ऐसे आम इंसान की कहानी दिखाई है जो अपने जीवन में कई पड़ावों से होकर गुजरता है. फिल्‍म में कैटरीना कैफ और जैकी श्रॉफ जैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2019 11:02 AM

सलमान खान की फिल्‍म ‘भारत’ आज ईद के मौके पर रिलीज हो गई है. यह फिल्‍म भारत साउथ कोरियन फिल्‍म ‘ओड टू माई फादर’ पर आधारित है. फिल्‍म में एक ऐसे आम इंसान की कहानी दिखाई है जो अपने जीवन में कई पड़ावों से होकर गुजरता है. फिल्‍म में कैटरीना कैफ और जैकी श्रॉफ जैसे कई सितारे हैं. सलमान की फिल्‍म में एक्‍शन रोमांस और इमोशन का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. इस फिल्‍म में इसका पुट है. मंगलवार को फिल्‍म की प्री-स्‍क्रीनिंग रखी गई थी अब फैंस अपना रियेक्‍शन दे रहे हैं.

सिनेमा क्रिटिक कोमल डी सेठ ने लिखा,’ #BharatReview सलमान खान अद्भुत हैं. #Bharat आपको हंसायेगी भी और रुलायेगी भी. सलमान के करियर की बेस्‍ट फिल्‍म, और फैंस के लिए बड़ा तोहफा, @aliabbaszafar आपको एक खूबसूरत सफर पर ले जायेंगे. #EidMubrak.’

नीति रॉय ने लिखा,’ तो तैयार हो जाइए #Bharat की इस रोलर कोस्टर राइड के लिए. सलमान खान अपना बेस्ट देते हैं, कैटरीना लाजवाब हैं. @aliabbaszafar जानते हैं कि सभी ‘सलमान’ के साथ दर्शकों को कैसे शामिल किया जाये .. ENTERTAINING .. और कहना होगा, @WhoSunilGrover बहुत प्रभावशाली है …’


https://twitter.com/beingsahidur/status/1136001512306499584?ref_src=twsrc%5Etfw

Sahidur Mallick ने लिखा,’ #Bharat का ड्रामा, इमोशन, कॉमेडी से भरपूर हर सीन के साथ आज तक @BeingSalmanKhan की सर्वश्रेष्ठ फिल्म कहा जा सकता है, पैसा वसूल फिल्‍म. @aliabbaszafar ने फिल्म में अपनी पूरी भावनाओं को रखा है. मेरे अनुसार "BHARAT" को मिलता है 5 स्‍टार.’

ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने लिखा,’ एक भावनात्मक यात्रा जो आपका दिल जजीतती है… सलमान खान लाईफलाइन हैं. वह असाधारण है … कैटरीना शानदार… अली अब्बास ज़फर ने हास्य + भावनाओं को अद्भुत रूप से मिश्रित किया … थोड़ी ट्रिमिंग की आवश्यकता … #Salmania. #BharatReview के लिए तैयार.’


https://twitter.com/rahulnath____/status/1135993362941485057?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/being_sshukla/status/1135973645681954816?ref_src=twsrc%5Etfw