कैटरीना को साड़ी में देख निहारते रह गये सलमान खान

सलमान खान और कैटरीना कैफ इनदिनों जोर-शोर से अपनी आनेवाली फिल्‍म भारत का प्रमोशन कर रहे हैं. दोनों स्‍टार्स कई टीवी शो में प्रमोशन के लिए पहुंच रहे हैं. खास बात यह है कि कैटरीना हर प्रमोशनल इवेंट में खूबसूरत साड़ी पहने नजर आ रही हैं. वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं और उनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2019 1:42 PM

सलमान खान और कैटरीना कैफ इनदिनों जोर-शोर से अपनी आनेवाली फिल्‍म भारत का प्रमोशन कर रहे हैं. दोनों स्‍टार्स कई टीवी शो में प्रमोशन के लिए पहुंच रहे हैं. खास बात यह है कि कैटरीना हर प्रमोशनल इवेंट में खूबसूरत साड़ी पहने नजर आ रही हैं. वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं और उनका यह लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. अब सलमान ने कैटरीना के साथ एक फोटो शेयर की है. इस तसवीर के जरिये सलमान फिल्‍म भारत का प्रमोशन कर रहे हैं. यह तसवीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

सलमान और कैटरीना एक साथ सीढ़ियों पर पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं. इस तसवीर में कैटरीना साड़ी में दिख रही हैं वहीं सलमान उनके निहारते हुए नजर आ रहे हैं. इस तसवीर को हजारों लाइक्‍स मिल रहे हैं.

सलमान ने कैप्‍शन में सीधी-सादी लड़की की जगह ‘सीढ़ी, साड़ी, लड़की’ लिखा. इस तसवीर पर फैंस खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ गज़ब की तस्वीर है ये.’ एक और यूजर ने लिखा,’ खोल तेरी दिलकी , प्यार वाली खिड़की . हो हो हो हो.’ कई लोग दोनों की जोड़ी को सुपर जोड़ी का नाम दे रहे हैं.

बता दें कि सलमान और कैटरीना की फिल्‍म भारत 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. फिल्‍म में इन दो स्‍टार्स के अलावा दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर और तब्‍बू भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म का निर्देशन अली अब्‍बास जफर कर रहे हैं.