जानें, बॉलीवुड की टॉप सेक्सी अदाकाराओं को

-प्रभात खबर डॉट कॉम- ... एक जमाना था जब बॉलीवुड की हीरोइनें अपनी अदाओं के लिए जानी जातीं थीं, उनकी सुंदरता की झलक देखने के लिए लोग सिनेमा घरों तक जाते थे. मधुबाला, मीना कुमारी, वहीदा रहमान, वैजंयती माला, हेमामालिनी और रेखा इसी युग की हीरोइनें थीं. इस सुंदरता में उनकी अदा, उनका शर्मीलापन शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2014 5:47 PM

-प्रभात खबर डॉट कॉम-

एक जमाना था जब बॉलीवुड की हीरोइनें अपनी अदाओं के लिए जानी जातीं थीं, उनकी सुंदरता की झलक देखने के लिए लोग सिनेमा घरों तक जाते थे. मधुबाला, मीना कुमारी, वहीदा रहमान, वैजंयती माला, हेमामालिनी और रेखा इसी युग की हीरोइनें थीं. इस सुंदरता में उनकी अदा, उनका शर्मीलापन शामिल होता था. लेकिन आज सुंदरता की परिभाषा काफी बदल गयी है. अब महिलाएं खूबसूरत नहीं सेक्सी होती हैं. उनकी अदा में शर्मीलापन नहीं बोल्डनेस होता है. आइए जानें बॉलीवुड की टॉप सेक्सी हीरोइनें के बारे में:-

दीपिका पादुकोण : टेनिस खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपिका पादुकोण बॉलीवुड में आने से पहले मॉडल थीं, उन्होंने ओम शांति ओम से बॉलीवुड में इंट्री की और आज बॉलीवुड की मलिका हैं.

जानें, बॉलीवुड की टॉप सेक्सी अदाकाराओं को 6

करीना कपूर : राजकपूर की पोती करीना कपूर ने रिफ्यूजी फिल्म से बॉलीवुड में प्रवेश किया. सैफ खान से शादी करके वे बॉलीवुड में काफी चर्चित रहीं.

जानें, बॉलीवुड की टॉप सेक्सी अदाकाराओं को 7

कैटरीना कैफ : बॉलीवुड की चिकनी चमेली कैटरीना ने बूम से फिल्मों में इंट्री की थी. सलमान से नजदीकियों के कारण जानी जाती हैं. फिर रणबीर कपूर से अफेयर्स के कारण चर्चा में हैं.

जानें, बॉलीवुड की टॉप सेक्सी अदाकाराओं को 8

प्रियंका चोपड़ा : मिस यूनिवर्स रहीं प्रियंका चोपड़ा अपने अभिनय के कारण बॉलीवुड में चर्चित रहीं हैं. लेकिन उनकी बोल्डनेस और सेक्सी लुक के लोग दीवाने हैं.

जानें, बॉलीवुड की टॉप सेक्सी अदाकाराओं को 9

आलिया भट्ट : स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में प्रवेश करने वाली आलिया भट्ट महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी हैं. आलिया की पहली फिल्म ही काफी बोल्ड थी. टीनएजर्स आलिया के दीवाने हैं.

जानें, बॉलीवुड की टॉप सेक्सी अदाकाराओं को 10