अब जयललिता की बायोपिक में दिखेंगी कंगना

कंगना रनौत ने अपनी शानदार अदाकारी से खुद को एक बेहतरीन अभिनेत्री साबित किया है. बॉलीवुड में क्‍वीन के नाम से मशहूर कंगना की एक्टिंग को खूब सराहना मिली है. पिछली फिल्‍म ‘मणिकर्णिका : द क्‍वीन ऑफ झांसी’ में कंगना ने रानी लक्ष्‍मीबाई का किरदार निभाया था. अब अभिनेत्री एक और बायोपिक फिल्‍म में नजर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 23, 2019 1:44 PM

कंगना रनौत ने अपनी शानदार अदाकारी से खुद को एक बेहतरीन अभिनेत्री साबित किया है. बॉलीवुड में क्‍वीन के नाम से मशहूर कंगना की एक्टिंग को खूब सराहना मिली है. पिछली फिल्‍म ‘मणिकर्णिका : द क्‍वीन ऑफ झांसी’ में कंगना ने रानी लक्ष्‍मीबाई का किरदार निभाया था. अब अभिनेत्री एक और बायोपिक फिल्‍म में नजर आनेवाली हैं. वे महान अभिनेत्री और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक में लीड रोल निभाने जा रही हैं. जयललिता का 5 दिसंबर 2016 को कार्डियक अरेस्‍ट की वजह से निधन हो गया था.

इस फिल्‍म का निर्देशन विजय कर रहे हैं जिन्‍होंने साउथ की "Madrasapattinam" और "Deiva Thirumagal"जैसी सुपरहिट फिल्‍में दी है. कंगना ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी है और इस फिल्‍म को लेकर वे खासा उत्‍साहित हैं.

कंगना रनौत ने कहा,’ जयललिता जी की कहानी इस सदी की सबसे सफल महिलाओं की कहानियों में से एक हैं. वह एक सुपरस्टार थीं और एक प्रतिष्ठित राजनीतिज्ञ बन गईं, यह मुख्यधारा की फिल्म के लिए एक बेहतरीन अवधारणा है. मैं इस मेगा प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं.’

निर्देशक विजय ने कहा,’ जयललिता मैडम हमारे देश के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक थीं. उनके जीवन पर फिल्म बनाना एक बड़ी जिम्मेदारी है और हम इसे बेहद सावधानी और ईमानदारी से करने जा रहे हैं.’

फिल्‍म की कहानी के वी विजयेंद्र प्रसाद लिखेंगे, जिन्‍होंने इससे पहले ‘बाहुबली’ और ‘मणिकर्णिका’ जैसी फिल्‍मों की कहानी लिखी है.

Next Article

Exit mobile version