सबको पछाड़ दीपिका बनी दुनिया की सबसे सेक्सी महिला
मुंबई:अभिनेत्री दीपिका पादुकोण दुनिया की सबसे सेक्सी महिला है. एक मैगजिंन के द्वारा कराये गये सर्वे से यह बात सामने आयी है. इस मैगजिंन ने एक सर्वे कराया जिसमें लोगों से दुनिया की सबसे सेक्सी महिला चुनने को कहा गया. सर्वे का रिजल्ट जब सामने आया तो दीपिका टॉप पर रहीं. इस मैगजिंन में और […]
मुंबई:अभिनेत्री दीपिका पादुकोण दुनिया की सबसे सेक्सी महिला है. एक मैगजिंन के द्वारा कराये गये सर्वे से यह बात सामने आयी है. इस मैगजिंन ने एक सर्वे कराया जिसमें लोगों से दुनिया की सबसे सेक्सी महिला चुनने को कहा गया. सर्वे का रिजल्ट जब सामने आया तो दीपिका टॉप पर रहीं. इस मैगजिंन में और भी 100 सेक्सी महिलाओं की सूची है.
इस संबंध में दीपिका का मानना है कि मेरे फिजिकल लुक के कारण लोगों ने मुझे वोट नहीं किया बल्कि इसमें फिल्मों में मेरे काम को देखते हुए वोट किया गया. मैं बहुत भाग्यशाली हूं क्योंकि जिस तरह के किरदार मुझे पिछले तीन-चार सालों में मिले. उसको मैने बखूबी निभाने का प्रयास किया और लोगों को पसंद भी आया. इन्हीं किरदारों की वजह से मुझे लोगों ने वोट किया है.
गौरतलब है कि अंतिम बार दीपिका फिल्म कोचादियां में रजनीकांत के साथ दिखीं थीं. इस फिल्म के लिए भी लोगों ने दीपिका को काफी सराहा था. अब उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म फाईंडिंग फैनी के लिए अलग लुक लिया है. इस फिल्म का पोस्टर उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया है जिसमें वे एक हाथ में लोहे का हथियार लिये दिख रहीं है.
