मेरी हर फिल्म में बंगाल का स्पर्श होता है: शूजित सरकार

कोलकाता : फिल्मकार शूजित सरकार ने कहा है कि वह अब भी महान बंगाली निर्देशकों के काम से सीख रहे हैं और वह निश्चित रूप से एक दिन एक बंगाली फिल्म बनाएंगे उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सभी फिल्मों में बंगाल का स्पर्श रहता है. सरकार ने शुक्रवार शाम यहां सेंट जेवियर कॉलेज (कलकत्ता) […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 23, 2019 2:11 PM

कोलकाता : फिल्मकार शूजित सरकार ने कहा है कि वह अब भी महान बंगाली निर्देशकों के काम से सीख रहे हैं और वह निश्चित रूप से एक दिन एक बंगाली फिल्म बनाएंगे उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सभी फिल्मों में बंगाल का स्पर्श रहता है.

सरकार ने शुक्रवार शाम यहां सेंट जेवियर कॉलेज (कलकत्ता) द्वारा उन्हें ‘दशोवुजा बंगाली 2019’ पुरस्कार दिये जाने के बाद कहा, ‘जब कोई मुझसे पूछता है कि मैं बंगाली में फिल्म क्यों नहीं बनाता, तो मेरा जवाब होता है कि मैं अभी सीख रहा हूं.’

उन्होंने कहा, "मेरी जितनी भी फिल्में होती हैं उनमें हमेशा किसी न किसी तरह से बंगाल का स्पर्श होता है." सत्यजीत रे, रित्विक घटक और तपन सिन्हा सरीखे महान फिल्मकारों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन्होंने मुझे हमेशा प्रेरित किया है.

Next Article

Exit mobile version