दीपिका संग शादी के बाद रणवीर सिंह कभी नहीं करेंगे ये 3 काम…
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पिछले साल नवंबर महीने में एकदूसरे संग सात फेरे लिये. दोनों लगभग 5 सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे थे और फिर शादी कर ली. रणवीर शादी के लिए बेसब्री से दीपिका की ‘हां’ का इंतजार कर रहे थे. दीपिका ने जैसे हामी भरी तो रणवीर ने उन्हें […]
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पिछले साल नवंबर महीने में एकदूसरे संग सात फेरे लिये. दोनों लगभग 5 सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे थे और फिर शादी कर ली. रणवीर शादी के लिए बेसब्री से दीपिका की ‘हां’ का इंतजार कर रहे थे. दीपिका ने जैसे हामी भरी तो रणवीर ने उन्हें दुल्हन बनाने में देर नहीं लगाई. रणवीर फिल्म सिंबा के प्रमोशन के दौरान दीपिका की जमकर तारीफ करते नजर आये. हालांकि दीपिका से शादी के बाद रणवीर ने अपनी 3 चीजों पर बैन लगा दिया है.
इसका खुलासा खुद रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान किया. फिल्मफेयर को दिये एक इंटरव्यू में बताया कि शादी के बाद वे ये तीन काम किसी सूरत में नहीं कर सकते हैं. ये तीन चीजें हैं- देर रात तक घर से बाहर रहना, बिना खाये-पिये घर से बाहर निकलना और दीपिका की कॉल्स को मिस करना.’
रणवीर ने कहा कि चाहे वे बाकी काम भूल जायें लेकिन वो इन तीन कामों को हर हाल में याद रखेंगे. इस दौरान रणवीर ने बताया कि उन्हें हॉलीवुड फिल्म से भी ऑफर्स मिल रहे हैं. बता दें कि रणवीर की पिछली फिल्म ‘सिंबा’ थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की. फिल्म महज 16 दिनों में 350 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर और सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं.
गौरतलब है कि रणवीर की आनेवाली फिल्म ‘गल्ली बॉय’ है. फिल्म में वे एक रैपर का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फैंस को रणवीर का नया अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. इस फिल्म में पहली बार रणवीर अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. इसके बाद वे करण जौहर की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म ‘तख्त’ में नजर आनेवाली हैं.
