ये क्या! पति और बेटी के साथ बोल्ड तसवीर पर सनी लियोन को लोगों ने किया ट्रोल, जानें पूरी खबर

मुंबई : जब भी कोई बॉलिवुड अभिनेत्री अपनी बोल्ड तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं तो उन्हें ट्रोल किया जाता है, वो भी भद्दे कमेंट के साथ. हालांकि पूर्व पॉर्न स्टार सनी लियोनी के पति डैनियल वीबर ने जब फादर्स डे पर बिना कपड़ों के अपनी फैमिली फोटो शेयर की तो लोगों की प्रतिक्रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2018 10:52 AM

मुंबई : जब भी कोई बॉलिवुड अभिनेत्री अपनी बोल्ड तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं तो उन्हें ट्रोल किया जाता है, वो भी भद्दे कमेंट के साथ. हालांकि पूर्व पॉर्न स्टार सनी लियोनी के पति डैनियल वीबर ने जब फादर्स डे पर बिना कपड़ों के अपनी फैमिली फोटो शेयर की तो लोगों की प्रतिक्रिया थोड़ी अलग मिली.

यहां चर्चा कर दें कि सनी लियोनी और उनके पति ने साल 2017 में एक अनाथ बच्ची को गोद लिया था और उसका नाम निशा रखा था.इ सके बाद इस कपल ने सोरोगेसी के माध्‍यम से जुड़वा बच्चों को भी जन्म दिया. सनी और उनके पति अक्सर इन बच्चों के साथ तसवीर शेयर करते रहते हैं. इसी क्रम में सनी के पति डैनियल वीबर ने फादर्स डे पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह अपनी बेटी निशा और पत्नी सनी के साथ नजर आ रहे हैं. तसवीर इसलिए बोल्ड है क्योंकि इसमें जहां डैनियल इसमें टॉपलेस हैं वहीं सनी और उनकी बेटी बिल्कुल न्यूड दिख रही है.

तस्वीर में सनी ने खुद को छिपा रखा है और खुद उन्होंने हाथ से अपनी बेटी को पकड़ रखा है. तस्वीर पर लोगों ने सनी और उनके पति को ट्रोल करना शुरू कर दिया लेकिन कुछ फैन्स ने इस फोटो पर पॉजिटिव कॉमेंट डाला और सनी लियोनी और उनके पति का बचाव किया है. गौर हो कि सनी लियोनी इस समय एमटीवी के रिऐलिटी शो ‘स्पलिट्सविला’ शूटिंग करने के साथ ही एक तमिल फिल्म ‘वीरमहादेवी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. तमिल फिल्म में वह लीड रोल में हैं. इस फिल्म का पोस्टर सनी पहले ही शेयर कर चुकी हैं जिसमें वह योद्धा के किरदार में दिख रहीं हैं.