दो दिन में खत्म हो जायेगी ”टाइगर जिंदा है” की शूटिंग, तसवीर की शेयर…
मुंबई: निर्देशक अली अब्बास जफर ने अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के फिल्मांकन का काम दो दिन में पूरा करने की घोषणा की है. फिल्म की शूटिंग इनदिनों आबु धाबी में चल रही है जिसकी कई तसवीरें अली अब्बास जफर शेयर कर चुके हैं. फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में […]
मुंबई: निर्देशक अली अब्बास जफर ने अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के फिल्मांकन का काम दो दिन में पूरा करने की घोषणा की है. फिल्म की शूटिंग इनदिनों आबु धाबी में चल रही है जिसकी कई तसवीरें अली अब्बास जफर शेयर कर चुके हैं. फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्म में सलमान कई खतरनाक एक्शन सीन करते नजर आयेंगे. पिछले दिनों खबरें थी कि सलमान और कैटरीना इस फिल्म का ‘खतरनाक’ क्लाईमैक्स शूट कर रहे हैं.
37 वर्षीय निर्देशक ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा कि,’ सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत इस फिल्म की शूटिंग अबु धाबी में की गयी है. अली ने लिखा, टाइगर जिंदा है की शूटिंग केवल दो दिन की है. अबु धाबी में होने वाली यह लंबी शूटिंग अब समाप्त होने वाली है.’ निर्देशक ने सोशल मीडिया पर फिल्म की कुछ तस्वीरों को भी साझा किया. संयुक्त अरब अमीरात के अलावा इस फिल्म के कुछ हिस्सों का फिल्मांकन आस्ट्रिया के टाइरोल में भी किया गया है.
Last 2 days of shoot left @TigerZindaHai @yrf #Team tiger 🐯. Longest schedule in #Abudhabi coming to end. pic.twitter.com/x9DHNeehqj
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) September 19, 2017
यह साल 2012 में कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म श्रंखला की अगली कडी है. इस फिल्म में सलमान और कैटरीना ने जासूस टाइगर और जोया का किरदार निभाया है. इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वे ‘टाइगर जिंदा है’ में दस हजार राउंड फायर करने के लिए तैयार हैं और पागलपन की शुरुआत हो चुकी है. बता दें कि फिल्म के स्टंट सीन हॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर टॉम स्ट्रूथर्स की देखरेख में फिल्माए जा रहे हैं.
कैटरीना भी इस फिल्म में शानदार एक्शन सीन करती नजर आयेंगी. उन्होंने फिल्म के लिए तलवारबाजी भी सीखी है. हाल ही में सेट से दोनों की तसवीरें सामने आई थी जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. ‘टाइगर जिंदा है’ की रिलीज 22 दिसंबर को होगी.
