#WATCH: तेलुगु सुपरस्‍टार ने सरेआम फैन को जड़ दिया थप्‍पड़, वीडियो वायरल

दक्षिण भारतीय अभिनेता नंदमुरी बालाकृष्‍णा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे सेल्‍फी लेने की कोशिश कर रहे एक फैन को थप्‍पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वी‍डिया को बुधवार रात का बताया जा रहा है. इस वीडियो में बालाकृष्‍णा बेहद गुस्‍से में नजर आ रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 3:57 PM

दक्षिण भारतीय अभिनेता नंदमुरी बालाकृष्‍णा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे सेल्‍फी लेने की कोशिश कर रहे एक फैन को थप्‍पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वी‍डिया को बुधवार रात का बताया जा रहा है. इस वीडियो में बालाकृष्‍णा बेहद गुस्‍से में नजर आ रहे हैं. तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार नंदामुरी बालाकृष्ण आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके एनटी रामाराव के बेटे हैं. नंदमुरी बालाकृष्ण भी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी)के विधायक हैं और आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले की हिंदूपुर सीट से एमएलए हैं.

दरअसल बालाकृष्‍णा बुधवार को हैदराबाद से 200 किलोमीटर दूर स्थित नंदयाल उपचुनावों के प्रचार के लिए गये थे. वीडियो में वे अपने फैंस और सपोर्ट्स के बीच घिरे नजर आ रहे हैं. इसी दौरान एक फैन सेल्‍फी लेने के चक्‍कर में उनसे टकरा जाता है. इसी बीच गुस्‍साए बालाकृष्‍णा उन्‍हें थप्‍पड़ जड़ देते हैं और आगे निकल जाते हैं. साउथ इंडियन स्‍टार अपने गुस्‍से के लिए भी मशहूर हैं.

इससे पहले भी अगस्‍त महीने की शुरुआत में बालाकृष्‍णा ने फिल्‍म के सेट पर एक सहायक को थप्‍पड़ जड़ दिया था. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. ‘नरसिम्हा नायडू’, ‘सिम्हा’, ‘लीजेंड’ जैसी फिल्‍मों में काम कर चुके अभिनेता साउथ इंडस्‍ट्री का एक जाना-पहचाना नाम हैं. हाल ही में उन्‍होंने अपनी 102वीं फिल्म की शूटिंग शुरू की है जिसका नाम अभी तय नहीं है.