कार ड्राईवर से उलझ गये सुशांत सिंह राजपूत, पढ़ें क्‍या है पूरा मामला ?

अक्‍सर विवादों में घिरे रहनेवाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत एकबार फिर सुर्खियों में आ गये हैं. इस बार वे अपने किसी बयान को लेकर नहीं बल्कि एक कार ड्राईवर संग गाली-गलौच करने को लेकर चर्चा में आ गये हैं. मामला गुरुवार रात 8 बजे का बताया जा रहा है जब सुशांत गोरेगांव स्थित फिल्‍म सिटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 3:19 PM

अक्‍सर विवादों में घिरे रहनेवाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत एकबार फिर सुर्खियों में आ गये हैं. इस बार वे अपने किसी बयान को लेकर नहीं बल्कि एक कार ड्राईवर संग गाली-गलौच करने को लेकर चर्चा में आ गये हैं. मामला गुरुवार रात 8 बजे का बताया जा रहा है जब सुशांत गोरेगांव स्थित फिल्‍म सिटी से गुजर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्‍मसिटी के गेट से थोड़ी दूर पर ही एक दूसरी कार के ड्राईवर ने सुशांत की कार को ओवरटेक का यूटर्न लेना चाहा. लेकिन अचानक ड्राईवर का इस तरह यू टर्न लेना सुशांत को पसंद नहीं आया और वे गुस्‍सा हो गये.

खबरों के अनुसार सुशांत ने कार ड्राईवर को गालियां देनी शुरू कर दी. सुशांत के इस बर्ताव से कार ड्राईवर में तैश में आ गया और उसने भी सुशांत को खरी-खोटी सुना डाली. ड्राईवर के अनुसार सुशांत ने उनके साथ गाली-गलौच की, जिसके बाद गाड़ी रोककर ड्राईवर ने भी यही वाक्‍या दोहराया. इस दौरान पूरे पर लोगों का जमावड़ा लग गया और वो ड्राईवर लगातार सुशांत को खरी-खोटी सुनाता रहा. सुशांत अपनी गाड़ी की फ्रंट सीट पर बैठे थे उन्‍होंने पलट कर कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद जैसे-तैसे सुशांत की गाड़ी वहां से निकली और भीड़ छंट गई.

सुशांत की प्रोफेशनल लाईफ की बात करें तो वे इनदिनों आगामी फिल्‍म ‘चंदा मामा दूर के’ की शूटिंग कर रहे हैं. इसमें सुशांत एक अंतरिक्ष यात्री की भूमिका निभा रहे हैं. सुशांत इस फिल्म की तैयारी के लिए कुछ दिन नासा के स्पेस सेंटर में भी रह कर आए हैं. ‘चंदा मामा दूर के’ भारत की पहली स्पेस एडवेंचर फिल्म होगी.