‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा का तीसरा गाना ‘ गोरी तू लट्ठ मार’ रिलीज

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्‍म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का नया गाना लॉन्‍च हुआ है. ‘गोरी तू लट्ठ मार’ फिल्‍म का तीसरा गाना है. गोरी तू लट्ठ मार से पहले फिल्‍म के दो गाने ‘हंस मत पगली’ और ‘बखेड़ा’ लॉन्‍च हो चुके हैं.... इससे पहले अक्षय की फिल्म वक्त और जॉली एल एल बी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 12:49 PM

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्‍म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का नया गाना लॉन्‍च हुआ है. ‘गोरी तू लट्ठ मार’ फिल्‍म का तीसरा गाना है. गोरी तू लट्ठ मार से पहले फिल्‍म के दो गाने ‘हंस मत पगली’ और ‘बखेड़ा’ लॉन्‍च हो चुके हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=wxsFiOoD8X8

इससे पहले अक्षय की फिल्म वक्त और जॉली एल एल बी में भी होली के गाने फिल्माये गये हैं.

फिल्म का तीसरा गाना गोरी तू लट्ठ मार काफी अच्‍छा है. इस गाने में लट्ठ मार होली दिखाई गयी है. गाने में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर लट्ठमार होली खेलते दिखे हैं.