Bigg Boss 19: अमाल के खिलाफ तान्या की साजिश का सलमान खान ने किया खुलासा, कहा- ‘अब भैया से सैयां तक जा नहीं सकती’

Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में सलमान खान ने तान्या मित्तल की पोल खोल दी. शो के नए प्रोमो में सलमान ने तान्या को अमाल मलिक के खिलाफ चालें चलने और “भैया” बोलकर उन्हें उकसाने के लिए जमकर फटकार लगाई. तान्या इस खुलासे से हैरान रह गई, जबकि अमाल मलिक मुस्कुराते नजर आए.

By Shreya Sharma | November 8, 2025 3:03 PM

Bigg Boss 19: सलमान खान का शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ड्रामा, झगड़े और खुलासे भी बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में आए ‘वीकेंड का वार’ प्रोमो में सलमान खान ने एक बार फिर घरवालों की क्लास लगाई है. इस बार निशाने पर तान्या मित्तल हैं, जिनके गेम प्लान को सलमान ने पूरी तरह एक्सपोज कर दिया है. इस बार उन्होंने खासकर अमाल मलिक को लेकर तान्या के गेम का बड़ा खुलासा किया है.

अमाल के खिलाफ तान्या का प्लान

प्रोमो में सलमान तान्या से कहते हैं, “तान्या, तुम्हारा गेम प्लान अमाल को नॉमिनेट करने का फेल हो गया, क्योंकि बिग बॉस ने तुम्हें अमाल का नाम देने का मौका ही नहीं दिया. इतना बिल्ड-अप दिया कि ‘मैं सबके सामने अमाल को भैया कहूंगी’, तुम्हारा मकसद उसे जलाना और उकसाना था. किसी को फर्क ही नहीं पड़ा. अब भैया से सैयां तक तो जा नहीं सकतीं. अगर यही तुम्हारा गेम प्लान है, तो क्या ही गेम प्लान है तुम्हारा!” इस बात पर तान्या का चेहरा उतर जाता है. वहीं अमाल मलिक, जो पहले तो हैरान दिखे, बाद में इस सिचुएशन पर मुस्कुराते नजर आए.

सलमान ने दी थी अमाल को चेतावनी

बता दें, सलमान खान ने तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद और नीलम गिरी को अशनूर कौर की बॉडी-शेमिंग करने पर फटकार लगाई थी. वहीं, उन्होंने अमाल मलिक को भी चेतावनी दी थी कि तान्या उनसे गेम में चाल चल रही हैं और उन्हें भड़काने की कोशिश कर रही हैं. तान्या ने पिछले हफ्ते फरहाना और नीलम से बात करते हुए कहा था कि वह अमाल को “भैया” बुलाकर पूरे घर में उसे शर्मिंदा करेंगी. अगर मौका मिला तो वह अमाल को नॉमिनेट करेंगी, ताकि उन्हें वजह मिले उस पर निशाना साधने की. लेकिन बिग बॉस ने ऐसा मौका ही नहीं दिया.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Eviction: वीकेंड का वार में डबल एविक्शन ने फैंस के बीच मचाई सनसनी, लंबे सफर के बाद इन दो कंटेस्टेंट्स का शो से कटा पत्ता

ये भी पढ़ें: Upcoming TV Serials: लक्ष्मी निवास से नागिन 7 तक, टीवी पर जल्द दस्तक देने वाले है ये 7 नए शोज, देखें लिस्ट