Bigg Boss 19: आपसी झगड़े में पेरेंट्स को बीच में लाने पर बढ़ा सलमान खान का गुस्सा, नीलम गिरी और गौरव खन्ना की जमकर लगी क्लास

Bigg Boss 19: त्योहारों के समय वीकेंड का वार में सलमान खान ने सभी सदस्यों की जमकर क्लास लगाई है. बीते एपिसोड में घर में ऐसे तमाशे हुए कि सलमान खान के गुस्से से कोई नहीं बच पाया. इस बार उन्होंने गौरव और नीलम को भी फटकार लगाई है.

By Shreya Sharma | October 18, 2025 2:53 PM

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में कभी सभी सदस्य एक साथ खुशी से रहते है, तो कभी एक दूसरे को ही टारगेट करने लगते है. हर एक नए टास्क के बाद घर में कई तमाशे होते है और इस बार भी ऐसा ही हुआ. कैप्टेंसी टास्क को लेकर इस बार कुछ ऐसा हुआ, जिससे सभी घर वाले फरहाना के खिलाफ हो गए. इसी बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान ने अमाल मलिक के अलावा गौरव खन्ना और नीलम गिरी को भी फटकार लगाई. सभी घरवालों ने फरहाना के साथ-साथ उनके घर वालों को भी बीच में घसीटा और बुरा भला कहा. इसी बात पर सलमान खान बहुत भड़क गए. 

नीलम आर गौरव पर बरसे सलमान

सलमान ने कहा, ‘गौरव, आप इतने सर्वज्ञानी हो कि मैं पूछना चाहता हूं, चिट्ठी के जो टुकड़े आपने नीलम को दिए वो हीरो लगने के लिए किया. इससे ये समझ में आ रहा है कि गौरव तो गेम खेल रहे है शायद. लेकिन न आप ऑडियंस के दिल में आ रहे है और न ही किसी के समझ में आ रहे है.’ इसके बाद सलमान ने नीलम गिरी को कहा, ‘किसी को ये हक नहीं है कहने का कि तुम्हारे मां-बाप तुमको पैदा करके अफसोस करते होंगे. आप लोग आए है बिग बॉस में या आपके मां-बाप आए है. खेल आप रहे हो, गालियां मां-बाप को मिल रही है.’

घर में हुए झगड़े की वजह क्या थी?

बता दें, कैप्टेंसी टास्क के समय फरहाना ने नीलम के घर से आई चिट्ठी को फाड़ दिया था, जिसके बाद से घर का माहौल बहुत गर्म हो गया. हर कोई फरहाना के खिलाफ हो गया और खरी-खोटी सुनने लगा. जिस वजह से इस वीकेंड का वार में सलमान खान ने सभी की जमकर क्लास लगाई और उनकी गलतियां गिनवाई है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में अमाल पर बरसा सलमान खान का गुस्सा, पिता डब्बू मलिक के भी छलक पड़े आंसू

ये भी पढ़ें: Zaira Wasim: बॉलीवुड छोड़ने के 6 साल बाद ‘दंगल’ फेम जायरा वसीम ने किया निकाह, इंटरनेट पर तस्वीरें हुई वायरल