Bigg Boss 19: वीकेंड का वार पर सलमान खान ने इस कंटेस्टेंट की जमकर लगाई क्लास, गौहर खान ने अमाल को कहा- दो मुंहा

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार एपिसोड ड्रामा, हंसी और तीखी नोकझोंक से भरपूर होगा. होस्ट सलमान खान एक तरफ तान्या मित्तल का बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे, तो दूसरे तरफ वह सिंगर अमाल मलिक की क्लास लगाते हुए नजर आएंगे.

By Ashish Lata | September 27, 2025 5:21 PM

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. रियालिटी शो का आने वाला वीकेंड काफी मजेदार होने वाला है, क्योंकि सलमान खान होस्ट के तौर पर नजर आएंगे. जहां कुछ कंटेस्टेंट्स संग हंसी-मजाक करेंगे, तो कुछ की क्लास लेंगे. अब एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें होस्ट संगीतकार अमाल मलिक पर बरस रहे हैं.

सलमान खान ने वीकेंड का वार में अमाल मलिक की लगाई क्लास

जियोहॉटस्टार की ओर से शेयर किए गए एक प्रोमो में, सलमान खान घर के अंदर अमाल के पर्सनालिटी पर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सिंगर से बात करते हुए सलमान खान ने कहा, “अमाल आप यहां आए थे, तो बोले थे कि मैं अपनी इमेज साफ करने आया हूं, वो बिलकुल ही नहीं हो रहा है. हर बात में गालियां देना, परिवारों पर जाना… आपके अमालियंस के बारे में भी एक बार सोचो…उनमें बच्चे भी हैं ना… क्या आप चाहते हैं कि वे भी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करें?” सलमान खान ने आगे कहा, “आप बहुत प्रतिभाशाली है. अपनी क्षमता को बर्बाद मत करो.. मैं चाहता हूं कि तुम इस शो से विजेता बनकर निकलो.” भाईजान की बात सुनकर अमाल शर्मिंदा हो गए.

गौहर खान ने अमाल मलिक को ‘दो-मुंहा’ कहा

बिग बॉस 7 की विजेता और अभिनेत्री गौहर खान भी अपकमिंग वीकेंड का वार एपिसोड में अपने देवर अवेज दरबार को सपोर्ट करने पहुंची. वह प्रतियोगी अमाल मलिक को भी सबक सिखाएंगी, जिन्होंने पिछले एपिसोड में अवेज के बारे में कुछ अपमानजनक टिप्पणियां की थीं. गौहर ने कहा, “अमाल आपका जो किरदार आ रहा है वो बहुत ज्यादा दो-मुंहा आ रहा है और आप किसी के नहीं हैं.” कमेंट्री टास्क के बाद, घर से बेघर होने के लिए अशनूर कौर, आवेज दरबार, प्रणित मोरे, मृदुल तिवारी, गौरव खन्ना और नीलम गिरी नॉमिनेट हुए हैं.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: सलमान खान ने स्पेशल अंदाज में मनाया तान्या मित्तल का बर्थडे, भेजा ये खास गिफ्ट, देखें VIDEO में