Bigg Boss 19: ‘विश्वास है आपके हाथ में ट्रॉफी आएगी’, गौरव खन्ना के सपोर्ट में उतरा ये शख्स, कहा- आपने अनुज के किरदार को ऊंचाइयों पर पहुंचाया
Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 का वह दिन आ गया है, जब सलमान खान विनर के नाम से पर्दा हटाएंगे. फिलहाल फैंस को इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. इस बीच गौरव खन्ना को अनुपमा के निर्माता राजन शाही ने अपना सपोर्ट दिया है.
Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 के पहले फाइनलिस्ट गौरव खन्ना के सपोर्ट में सीरियल अनुपमा के निर्माता राजन शाही उतर आए हैं. आज फिनाले में रिवील हो जाएगा कि इस सीजन ट्राफी कौन अपने नाम करता है. हालांकि सोशल मीडिया पर गौरव के जीतने के चांस ज्यादा बताए जा रहे हैं. उनके फैंस जोर-शौर से उनके लिए वोट्स मांग रहे हैं. इस बीच राजन ने उनकी तारीफ की है.
राजन शाही ने गौरव खन्ना को लेकर कहा- विश्वास है की आपके हाथ में ट्रॉफी आएगी
गौरव खन्ना के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है. वीडियो में गौरव की तारीफ करते हुए राजन शाही ने कहा, ‘आपके नाम में है गरिमा गर्व सम्मान प्रतिष्ठा तो क्या कहना? मैंने जो कहा है, उसके हर शब्द, हर विशेषण पर आप खरे उतरते हैं. गौरव मुझे तुम पर बहुत गर्व है. बहुत खुशी होती है आपको देख के, आप इतना अच्छा कर रहे हैं बिग बॉस के अंदर. फिनाले में जाएंगे आप और दिली तमन्ना है और एक विश्वास है के आपके हाथ में ट्रॉफी आएगी.’
राजन शाही ने कहा- अनुज जैसे किरदार को इतनी ऊंचाइयों पर पहुंचाया…
राजन शाही ने आगे वीडियो में कहा, गौरव आपके बारे में कहना चाहूंगा कि 3 साल जो आप के साथ काम किया बहुत कुछ सीखा है बहुत कुछ आप ने हमसे सीखा है. लेकिन एक चीज जो मुझे बहुत अच्छी लगी आपकी कि आपका काम को लेकर पैशन. आपका हमेशा होता है कि राजन जी मुझे 24 घंटे आप काम करवा लो. तो आप काम का वैल्यू करना जानते हैं. बहुत सुलझे इंसान है आप, बहुत लिखे-पढ़ें, आप मार्किटिंग जीनियस है. बेशक आप उन बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने अनुज जैसे किरदार को इतनी ऊंचाइयों पर पहुंचाया और आपने जो पूरा काम किया है, वह सिर्फ एक शो के बारे में नहीं है.
यह भी पढ़ें– Gaurav Khanna Net Worth: कितने अमीर हैं टीवी स्टार और बिग बॉस 19 फेम गौरव खन्ना? नेट वर्थ जानकर चौंक जाएंगे
