Bigg Boss 19: वीकेंड के वार में सलमान खान के ट्विस्ट से पलटा पूरा खेल, इस कंटेस्टेंट की एविक्शन की तलवार से बची जान

Bigg Boss 19: इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान वापस आते ही घर के कई कंटेस्टेंट्स पर जमकर बरसे है. इस बार 5 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया था, जिनमें से किसी एक पर घर से बेघर होने का खतरा मंडरा रहा था. हालांकि इस बार सलमान ने एक ट्विस्ट पेश कर दिया है.

Bigg Boss 19: टीवी का सबसे पॉपुलर और एंटरटेनर शो बिग बॉस 19 अपने चौथे हफ्ते में पहुंच चुका है. हर सीजन की तरह इस बार भी शो में ड्रामा, झगड़े और ट्विस्ट लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई और साथ ही एक ऐसा ट्विस्ट पेश किया, जिसने पूरे खेल का रुख ही बदल दिया. इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए नेहल चुडासमा, प्रणित मोरे, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और बसीर अली का नाम शामिल था. हर कोई यही सोच रहा था कि इनमें से किसी एक का सफर खत्म होगा. शुरुआत में सोशल मीडिया पर यह खबर आई कि कम वोट मिलने के कारण प्रणित मोरे शो से बाहर हो गए हैं. लेकिन सलमान ने अचानक ऐसा ट्विस्ट लाया कि सभी दंग रह गए.

सलमान का ट्विस्ट

असल में बाहर किए गए कंटेस्टेंट का नाम प्रणित नहीं, बल्कि नेहल चुडासमा था, लेकिन यहां खेल बदल गया. मेकर्स ने नेहल को शो से बाहर करने के बजाय सीक्रेट रूम में भेज दिया. सीक्रेट रूम में पहले भी फरहाना भट्ट को कुछ वक्त के लिए रखा गया था. अब नेहल यहां रहकर बाकी घरवालों की हर हरकत पर नजर रखेंगी. इससे उन्हें सभी की असलियत जानने का मौका मिलेगा. यानी दर्शकों के लिए आगे और भी बड़े धमाके तय हैं. सोशल मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, असल वोटिंग में प्रणित मोरे को नेहल से ज्यादा वोट मिले थे. लेकिन मेकर्स ने उन्हें बचाने का फैसला किया क्योंकि फिलहाल नेहल शो में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. इसीलिए उन्हें बाहर करने के बजाय सीक्रेट रूम का रास्ता दिखाया गया.

सलमान ने किसे लगाई फटकार?

वीकेंड का वार हमेशा कंटेस्टेंट्स के लिए चुनौती भरा होता है. इस बार सलमान खान ने सबसे ज्यादा खरी-खोटी गौरव खन्ना को सुनाई. प्रोमो में साफ देखा गया कि सलमान ने गौरव से कहा, “आप पूरे हफ्ते सिर्फ 20 मिनट के लिए ही नजर आए.” इतना ही नहीं, सलमान ने बाकी घरवालों से भी सवाल किया कि क्या उन्हें लगता है गौरव ने कप्तानी टास्क में कुछ योगदान दिया? ज्यादातर घरवालों की राय गौरव के खिलाफ रही. गौरव के अलावा अशनूर कौर भी सलमान के निशाने पर रही. सलमान ने उन्हें झूठी कहानियां बनाने के लिए फटकार लगाई और कहा कि इस तरह की हरकतें घर में लंबे समय तक टिकने नहीं देंगी.

ये भी पढ़ें: Rise and Fall में मचा बवाल, आदित्य नारायण पर आगबबूला हुए कॉमेडियन कीकू शारदा, शो में दिखा हाई-वोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: Battle of Galwan: लद्दाख की ठंड में सलमान खान ने दिखाया दम, बैटल ऑफ गलवान का पहला शेड्यूल हुआ पूरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >