Bigg Boss 19: बसीर और नेहल की बढ़ती नजदीकियों पर मालती चहर ने शुरू किया नया ड्रामा, कहा- ‘दोस्त हो या गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड?’
Bigg Boss 19: घर में मालती चहर के आने के बाद रोज कोई न कोई नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. कुछ दिनों से बसीर और नेहल के बीच बढ़ रही नजदीकियों को लेकर मालती ने नया नाटक शुरू कर दिया है, जिसमें वह उनसे लड़ते हुए उनके रिश्ते पर सवाल उठाती है.
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का एपिसोड जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो का ड्रामा और बढ़ते जा रहे है. मालती चहर के शो में एंट्री के बाद से घर में कलेश और ज्यादा हो गया है. कुछ दिनों पहले ही मालती ने नेहल से लड़ाई की थी, इसके बाद मालती ने तान्या को निशाना बनाते हुए उसके बिजनेस के बारे में सबको बताया. इसी बीच अब उसने एक नया ड्रामा शुरू कर दिया है, जिसमें वह नेहल और बसीर पर चिल्लाते हुए नजर आ रही है. दरअसल, कुछ दिनों से नेहल और बसीर की नजदीकियां बढ़ गई है, जिसपर मालती ने उनपर सवाल उठाया कि उनके बीच रिश्ता क्या है?
मालती ने उठाए नेहल-बसीर के रिश्ते पर सवाल
नेहल ने खुद को दिखाते हुए मालती से कहा, इसे ग्रेस कहते है और तुम डिस्ग्रेसफुल वूमेन हो.’ फिर मालती ने बसीर और नेहल को कहा, ‘दोस्त हो या गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड हो? ये बताओ.’ तब बसीर ने कहा, ‘आपको क्या लेना देना है?’ इसपर मालती ने कहा, ‘तो तुम झगड़ा क्यों कर रहे हो मिलकर मेरे साथ.’ फिर बसीर ने कहा, ‘तुम कौन हो? रिलेशनशिप एक्सपर्ट हो क्या? इसके बाद मालती ने चिल्लाते हुए सबके सामने कहा, ‘गले में हाथ डालकर लेटे रहते है और ये बोल रहे गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड नहीं है. तो क्या हो? मुझे समझा दो.’
मालती ने नेहल को बताया फेक
बात यहीं खत्म नहीं हुई. इसके बाद नेहल का गुस्सा बढ़ गया और मालती से बोलने लगी, ‘तुम्हें क्यों बताऊं कि हम दोनों के बीच क्या टाइटल है.’ नेहल के इतना बोलने के बाद ही मालती चिल्लाने लगी और बोलने लगी, ‘क्योंकि मैं इस घर में रहती हूं. अबे चुप, फेक औरत.’
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: नेहल के साथ दोस्ती पर फरहाना ने लगाया ब्रेक, कहा- ‘मैं इसमें कुछ भी कंट्रीब्यूट नहीं कर सकती’
ये भी पढ़ें: Pavitra Punia: बिग बॉस 14 फेम पवित्रा पुनिया ने बॉयफ्रेंड संग कर ली सगाई, इंटरनेट पर वायरल हुई खूबसूरत तस्वीरें
