Bigg Boss 19: बेटे अयान लाल और फरहाना भट्ट के रिश्ते पर कुनिका सदानंद का बड़ा खुलासा, कहा- वह दिल की अच्छी लड़की है
Bigg Boss 19: एक्स कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद ने पहली बार अपने बेटे अयान लाल और फरहाना भट्ट के अफेयर की खबरों पर खुलकर बात की. कुछ समय पहले फैमिली वीक में अयान और फरहाना के बीच गहरी दोस्ती दिखी, जिसके बाद यह चर्चा में आ गई. हालांकि अब कुनिका ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है. शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स भी मिल चुके है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट इस सीजन के फाइनलिस्ट है. हालांकि शो से बाहर निकल चुके कंटेस्टेंट्स की बातें फिर से चर्चा में आ रही हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के कारण एक्स कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इस इंटरव्यू में उन्होंने पहली बार अपने बेटे अयान लाल और कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट के बीच बनते दिख रहे लव एंगल पर खुलकर बात की है.
फरहाना अयान के पास दौड़कर आई
कुनिका ने जूम को दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि शो के बीच उनके बेटे अयान और फरहाना भट्ट को लेकर जो चर्चाएं हुई, क्या उनमें सच्चाई है? इस पर कुनिका ने साफ कहा, “सबसे पहले तो अयान सिर्फ एक दिन के लिए घर में आया था. जब वो घर में पहुंचा तो फरहाना दौड़कर उसके पास आई. शायद उसे लगा होगा कि पहले हफ्ते में उसने जो मुझे गाली दी थी, उससे अयान को बुरा लगा होगा. उस वक्त अयान वाकई रो पड़ा था. फरहाना ने शायद समझा कि उसकी वजह से एक बच्चे को दुख हुआ, इसलिए वह अयान के पास आई.”
वह गाली-गलौज करती है…
कुनिका ने फरहाना के बिहेवियर पर भी कहा, “फरहाना दिल से अच्छी लड़की है. जो भी वह गाली-गलौज करती है, वह उसका ढाल है. वह ऐसा इसलिए करती है ताकि कोई उसके बहुत करीब न आ सके. वरना अंदर से वो बहुत भावुक है और बचपन से ही कई मुश्किलों का सामना कर चुकी है. अयान और फरहाना के बीच किसी भी तरह का लव एंगल नहीं है. अयान ने उससे मुश्किल से 5-10 मिनट बात की होगी. उसने बस इतना सोचा कि लड़की शायद नाराज हो, तो वह उसे थोड़ा कम्फर्ट दे दे. मुझे उस पर गर्व है कि उसने अच्छा बिहेव किया.”
अयान को रिलेशनशिप में नहीं है दिलचस्पी
कुनिका ने बड़ा बयान देते हुए कहा, “मैं पक्का कह सकती हूं कि अयान किसी रिलेशनशिप में दिलचस्पी नहीं रखता और बिग बॉस की किसी लड़की के साथ तो बिल्कुल नहीं. वो फरहाना को ठीक से जानता भी नहीं है. बस शो में जो देखा, उतना ही.”
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मिड-वीक एविक्शन से घर में आया नया भूचाल, फिनाले से पहले इस सदस्य का कटा पत्ता, जानें नाम
