Bigg Boss 19: ‘थप्पड़ मार दूंगी’, कुनिका सदानंद और जीशान कादरी की लड़ाई से घर में हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का माहौल अब और गरमा गया है. अपकमिंग एपिसोड में कुनिका सदानंद और जीशान कादरी के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिलेगा. बर्तन से शुरू हुए इस झगड़े ने पुरे घर का माहौल खराब कर दिया है, जिसके बाद फैंस अलग-अलग रिएक्शंस दे रहे है.

By Shreya Sharma | September 21, 2025 3:59 PM

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का नया एपिसोड दर्शकों के लिए एक बार फिर हाई-ड्रामा और एक्शन से भरा होने वाला है. हर सीजन की तरह इस बार भी घर के अंदर रिश्तों की परीक्षा, झगड़े और राजनीति देखने को मिल रही है. लेकिन इस हफ्ते जिस झगड़े ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी, वो कुनिका सदानंद और जीशान कादरी का आमना-सामना है. हर दिन शो में हो रहे ड्रामे और झगड़ों ने फैंस को खूब एंटरटेन किया है. यही वजह है कि यह शो दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर है. इसी बीच आइये कुनिका और जीशान के बीच की लड़ाई की वजह जानते है.

झगड़े की शुरुआत कैसे हुई?

घर में जीशान की जिम्मेदारी थी कि वह घर के बर्तन साफ करें. इस बीच कुनिका ने इसमें दखल दिया और नीलम से भी कह दिया कि वह जीशान का पक्ष न ले. बस यहीं से दोनों के बीच तनातनी शुरू हो गई. जीशान को लगा कि कुनिका ने उनकी जिम्मेदारी और कामकाज में बेवजह दखलअंदाजी की है, जिसके बाद नाराज होकर उन्होंने सीधी भिड़ंत का रास्ता चुन लिया. जब दोनों आमने-सामने आए तो बहस इतनी बढ़ी कि जीशान ने कुनिका को साफ शब्दों में कहा कि उन्हें अपने काम से काम रखना चाहिए. इस पर कुनिका और भड़क गई और उन्होंने जीशान को करारा जवाब देते हुए कहा, “थप्पड़ मार दूंगी. अगर तुम गुंडे हो तो मैं भी 40 साल से मुंबई में हूं. मैं भी गुंडी हूं.”

घर का माहौल हुआ गर्म

कुनिका के इस बयान ने पूरे घर का माहौल गरमा दिया. कई घरवाले उनकी हिम्मत और बेबाकी देखकर दंग रह गए. वहीं जीशान और उनके करीबी साथी इस बात से बिल्कुल खुश नहीं दिखे. बिग बॉस हाउस में इस झगड़े के तुरंत बाद माहौल दो हिस्सों में बंट गया. कुछ कंटेस्टेंट्स को लगा कि कुनिका ने जीशान को सही समय पर सही जवाब दिया. वहीं, जीशान की टीम को यह सब एक ओवररिएक्शन जैसा लगा. सोशल मीडिया पर भी इस झगड़े पर अलग-अलग रिएक्शंस आ रही हैं. कुछ लोग कुनिका के सपोर्ट में हैं और उन्हें “स्ट्रॉन्ग लेडी” कह रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि उन्होंने बात को जरूरत से ज्यादा बढ़ा दिया. एक यूजर ने लिखा, “इससे साफ है कि नीलम घर में सबको खुश करने के लिए फैसले बदलती हैं.”

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड के वार में सलमान खान के ट्विस्ट से पलटा पूरा खेल, इस कंटेस्टेंट की एविक्शन की तलवार से बची जान

ये भी पढ़ें: Mirai Box Office Collection Day 9: दूसरे वीकेंड पर ‘मिराई’ ने पकड़ी जबरदस्त रफ्तार, 9वें दिन की कमाई देख खुली रह जाएंगी आंखें