Bigg Boss 19: गौरव खन्ना के बच्चों को लेकर भविष्यवाणी हुई झूठी, वाइफ आकांक्षा चमोला ने फैमिली वीक में इन अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

Bigg Boss 19: हाल ही में फैमिली वीक में गौरव खन्ना की वाइफ आकांक्षा चमोली की एंट्री हुई थी. इससे पहले एक एपिसोड में ज्योतिषी ने गौरव और आकांक्षा के बच्चों को लेकर भविष्यवाणी की थी. हालांकि मालती के सवालों पर आकांक्षा ने इस बात को लेकर चुप्पी तोड़ी है.

By Shreya Sharma | November 20, 2025 12:03 PM

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का फैमिली वीक फैंस के लिए बहुत ही इमोशनल रहा है. कई सदस्यों के परिवार वाले घर में आए और सभी के साथ बातें की और मस्ती की. इसी बीच एक्टर गौरव खन्ना और उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला का एपिसोड खूब वायरल हो रहा है. जैसे ही आकांक्षा घर में आई तो घर का माहौल प्यार और खुशी से भर गया. फैंस लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहे थे. लेकिन आकांक्षा ने एक ऐसा मुद्दा उठाया, जिस पर काफी समय से बाहर भी बातें हो रही थी.

ज्योतिषी की बात हुई झूठी

जब आकांक्षा घरवालों से बातचीत कर रही थी, तो मालती चहर और प्रणीत मोरे ने उनसे ज्योतिषी जय मदान की उस भविष्यवाणी के बारे में बात की, जिसमें कहा गया था कि आकांक्षा जल्द ही मां बन सकती हैं. मालती ने बताया कि एक एपिसोड में ज्योतिषी ने यहां तक कहा था कि आकांक्षा मानसिक रूप से इस बारे में तैयारी कर रही हैं. लेकिन आकांक्षा ने इन सब बातों को साफ-साफ गलत बताया. उन्होंने हंसते हुए कहा कि ये सब बस “तुक्का” है. मालती ने बताया, “गौरव ने पूछा था कि आगे जाकर बच्चे होंगे या नहीं. तो उन्होंने कहा था कि तुम दिमाग में प्लान कर रही हो.”

बच्चे को लेकर डरती है आकांक्षा?

इस पर आकांक्षा ने तुरंत जवाब दिया, “नहीं, मैं बिल्कुल भी प्लान नहीं कर रही. अभी तक मुझे बच्चे की कोई इच्छा ही नहीं हुई है और आगे भी मुझे ये काफी मुश्किल लगता है. मेरे अंदर से ऐसी कोई फीलिंग आती ही नहीं. मुझे बच्चों की जरूरत महसूस नहीं होती. मेरे पास बहुत सारे कारण हैं और जब इंसान कारण ढूंढने लगे, तो समझ जाओ कि वो तैयार नहीं है. जिसे बच्चा करना होता है, वो इतने कारण नहीं सोचता.” जब मालती ने पूछा कि क्या वो बच्चे को लेकर डरती हैं, तो आकांक्षा ने कहा, “बच्चा पैदा करना और उसे पालना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. मुझे लगता है कि मैं इस जिम्मेदारी को सही तरीके से निभा नहीं पाऊंगी. अभी मुझे अपना करियर बनाना है, अपनी एंबीशंस पूरी करनी हैं. लोग इसे चाहे सेलफिश कहें या कुछ और, लेकिन मैं सच कह रही हूं.”

ये भी पढ़ें: South Horror Comedy Movies on OTT: डर के साथ हंसी का तड़का लगाती है साउथ की ये शानदार हॉरर-कॉमेडी फिल्में, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: 120 Bahadur Movie Review: देशभक्ति से ओतप्रोत ‘120 बहादुर’, सैनिकों की शहादत पर एक जोरदार फिल्म