Bigg Boss 19 Finale: फिनाले के मंच पर इन तीन हसीनाओं ने बिखेरा जलवा, अशनूर-अभिषेक की जोड़ी ने लगाया दोस्ती का तड़का

Bigg Boss 19 Finale: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले का नया प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. फरहाना, कुनिका और नेहल का ‘हंगामा’ डांस जहां स्टेज पर आग लगा रहा है, वहीं अशनूर कौर और अभिषेक बजाज भी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

By Shreya Sharma | December 7, 2025 11:15 AM

Bigg Boss 19 Finale: बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले बस कुछ ही घंटों दूर है और इससे पहले मेकर्स ने एक ऐसा प्रोमो जारी कर दिया है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस नए प्रोमो में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ एक्स-कंटेस्टेंट्स भी मंच पर शानदार परफॉर्मेंस देते हुए दिखाई दे रहे हैं. फैंस पहले ही फिनाले को लेकर काफी एक्साइटेड थे, लेकिन इस प्रोमो ने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है.

फिनाले परफॉर्मेंस ने माहौल को बनाया जबरदस्त

इस बार फिनाले की रेस में तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और अमाल मलिक शामिल हैं. ये पांचों बिग बॉस के घर में अपनी-अपनी रणनीति, दोस्ती और खेल के दम पर पहुंचे हैं. अब इनमें से कोई एक सीजन 19 की ट्रॉफी उठाएगा. लेकिन उससे पहले फिनाले परफॉर्मेंस ने माहौल को पूरी तरह से मस्ती से भर दिया है. हाल ही में मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें फरहाना, नेहल और कुनिका साथ मिलकर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. 

फरहाना संग इन सदस्यों ने स्टेज पर लगाई आग

प्रोमो में फरहाना भट्ट के साथ कुनिका सदानंद और नेहल ने ‘क्वीन’ फिल्म के सुपरहिट गाने ‘हंगामा हो गया’ पर जबरदस्त डांस किया है. तीनों की एनर्जी इतनी शानदार लग रही है कि वीडियो देखने वाले फैंस बार-बार इसे रिप्ले कर रहे हैं. 

फिर शहबाज बदेशा और अमाल मलिक ने साथ में ‘हेलो ब्रदर’ गाने पर स्टेज हिला दिया. दोनों की दोस्ती पूरे सीजन भर दर्शकों को पसंद आई थी. इसके बाद गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी भी इस परफॉर्मेंस का हिस्सा बने. चारों की मस्ती और बॉन्डिंग ने परफॉर्मेंस को मजेदार और यादगार बना दिया.

अशनूर कौर और अभिषेक बजाज ने ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म के हिट गाने ‘ये लड़का है दीवाना’ पर रोमांटिक और फनी अंदाज में डांस किया. बिग बॉस में इनके रिश्तों पर खूब चर्चा हुई थी और अब फिनाले परफॉर्मेंस में उनकी केमिस्ट्री फिर से फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Finale: पवन सिंह से सनी लियोनी तक, इन स्टार्स की एंट्री से धमाकेदार होगी फिनाले की रात

ये भी पढ़ें: Naagin 7: रियल या फेक? नागिन 7 के सेट से प्रियंका चहर चौधरी का वीडियो हुआ वायरल, फैंस के बीच मची हलचल

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: गौरव खन्ना से बातचीत में तान्या मित्तल ने खोली अपनी ही पोल, कहा- ‘साड़ी और गहने पहनना मेरी स्ट्रेटजी थी’