Bigg Boss 19: अमाल और तान्या मित्तल के रिश्ते पर पिता डब्बू मलिक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘बहुत अच्छी इंसान है, मुझे वह पसंद है’
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19’ में अमाल मलिक और तान्या मित्तल की दोस्ती चर्चा में है. फैंस उनके बीच रोमांस की अफवाहें बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी विडियोज वायरल होती रहती है. इसी बीच अब अमाल के पिता डब्बू मलिक ने उनके रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है.
Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ के घर में इन दिनों अमाल मलिक और तान्या मित्तल की दोस्ती चर्चा का बड़ा मुद्दा बनी हुई है. दोनों की क्लोज बॉन्डिंग पर लगातार बातें हो रही हैं. कभी सोशल मीडिया पर इनकी रोमांटिक क्लिप्स वायरल होती हैं तो कभी फैंस इनके नाम के हैशटैग बनाते हैं. यहां तक कि दोनों की AI तस्वीरें भी शेयर की जा रही हैं. इस सबके बीच अब पहली बार अमाल के पिता और मशहूर म्यूजिक कंपोजर डब्बू मलिक का बयान सामने आया है.
बिग बॉस हाउस में बढ़ी नजदीकियां
शो के बीच जब अमाल बीमार पड़े थे, तब तान्या मित्तल उनका बहुत ख्याल रखती नजर आई थी. यही वजह है कि दर्शकों ने उनकी केयरिंग नेचर को देखकर दोनों के बीच लव-एंगल निकालना शुरू कर दिया. तान्या अक्सर अमाल के आसपास दिखी और कई बार कैमरे ने उन्हें इलाईची वाला पानी पकड़े देखा. इन नजारों ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी. हाल ही के एपिसोड में अमाल ने तान्या के बारे में अपने दिल की बात कही. नेहल और फरहाना के साथ बातचीत में उन्होंने माना कि तान्या ने उनकी बीमारी में काफी मदद की थी, लेकिन अब उनकी हर समय मौजूदगी उन्हें थोड़ा ज्यादा लग रही है.
पिता डब्बू मलिक का बयान
इसके बाद जब फरहाना ने उनसे पूछा कि कही यह रिश्ता प्यार का तो नहीं, तो अमाल ने तुरंत साफ किया, “मेरी तरफ से तो फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है. बाहर जो भी होगा, सामने वाले के जवाब का इंतजार है.” यानी अमाल ने एक तरह से तान्या से दूरी बना ली है. अब इस रिश्ते पर अमाल के पिता डब्बू मलिक का बयान सामने आया है. उन्होंने ‘टेली मसाला’ को दिए इंटरव्यू में तान्या मित्तल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “तान्या मित्तल जी बहुत अच्छी इंसान हैं. वह बहुत प्यार से, अच्छे तरीके से बात करती हैं. नेक दिल की हैं और लोगों को अच्छी बातें सिखाती हैं. मुझे वह पसंद हैं. लेकिन इस दोस्ती को रोमांस का रंग मत दीजिए. दोनों अच्छे दोस्त हैं, बस.”
लोगों के रिएक्शंस
डब्बू मलिक के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई. किसी ने लिखा, “डर गए पापा कि कहीं बहू न बन जाए, इतनी बड़ी बिजनेसवुमन जो हैं.” तो वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “अंकल ने साफ कर दिया कि यह सिर्फ दोस्ती है, इससे ज्यादा कुछ नहीं.” कुछ लोगों ने तो यह भी नोटिस किया कि डब्बू मलिक की आवाज बिलकुल अमाल जैसी ही लगती है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘थप्पड़ मार दूंगी’, कुनिका सदानंद और जीशान कादरी की लड़ाई से घर में हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड के वार में सलमान खान के ट्विस्ट से पलटा पूरा खेल, इस कंटेस्टेंट की एविक्शन की तलवार से बची जान
