Bigg Boss 19: अशनूर कौर संग बढ़ती दोस्ती के बीच अभिषेक बजाज और एक्स-वाइफ आकांक्षा की रोमांटिक वीडियो वायरल, इंटरनेट पर मचा बवाल
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में इन दिनों अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की दोस्ती सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई है. इसी बीच अभिषेक बजाज की एक्स वाइफ और उनके बीच का एक रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर फैंस अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है.
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में इस वक्त हर दिन झगड़े, इमोशनल मोमेंट्स और प्यार जैसे नए ड्रामे देखने को मिलते है. इस सीजन की सबसे पॉपुलर जोड़ी अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की बन गई है. दोनों की केमिस्ट्री इतनी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है कि सोशल मीडिया पर फैंस इन्हें “अभिनूर” नाम से पुकारने लगे हैं. इसी बीच, शो के बाहर अभिषेक की पर्सनल लाइफ ने फिर से तूफान मचा दिया है. सोशल मीडिया पर अभिषेक और उनकी एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल का एक पुराना रोमांटिक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
अभिषेक पर लगे थे धोखा देने के आरोप
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिषेक बजाज असल जिंदगी में आकांक्षा जिंदल के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों ने करीब 7 साल डेट करने के बाद अक्टूबर 2017 में सगाई की और दिसंबर में शादी कर ली थी. लेकिन, शादी के दो साल बाद ही रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने तलाक ले लिया. कुछ हफ्ते पहले आकांक्षा ने एक इंटरव्यू में अभिषेक पर धोखा देने और कई महिलाओं के साथ अफेयर होने के आरोप लगाए थे. लेकिन अभिषेक की टीम ने इन आरोपों को पूरी तरह झूठा बताया और आकांक्षा को “फेम डिगर” कहा.
फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
अब वही पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों अपने शादी के वक्त के रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं. फैंस ने इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा, “अशनूर कहीं ये देख कर सदमे में न चली जाए.” तो दूसरे ने मजाक में लिखा, “अगर ये वीडियो वीकेंड का वार में दिखा दिया गया तो मजा आ जाएगा.” वहीं एक और यूजर ने कहा, “अशनूर और अभिषेक सिर्फ दोस्त हैं, लेकिन जब भी कोई और उनसे बात करता है, अशनूर को जलन हो जाती है.”
