Bigg Boss 19: बसीर ने अभिषेक को कहा ‘फ्लॉप’, घर में मचा हाई-वोल्टेज ड्रामा

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है. कैप्टन बने अभिषेक बजाज पर बसीर अली ने सीधा हमला बोलते हुए उन्हें ‘फ्लॉप’ कहा. वहीं, अमाल मलिक ने झगड़े पर तंज कसा. शो की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल भी अपनी बातों से चर्चा में हैं.

By Pushpanjali | September 24, 2025 7:17 AM

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ का घर इन दिनों झगड़ों और तकरार से भरा हुआ है. टीवी एक्टर अभिषेक बजाज हाल ही में घर के नए कैप्टन बने हैं. लेकिन उनके कैप्टन बनने से कई कंटेस्टेंट्स खुश नजर नहीं आ रहे हैं. खासकर बसीर अली, जिन्होंने अभिषेक पर सीधा हमला बोल दिया.

बसीर-अभिषेक की बहस

शो के नए प्रोमो में दिखाया गया कि बसीर अली और अभिषेक बजाज के बीच जबरदस्त झगड़ा होता है. बसीर का कहना है कि अभिषेक की कप्तानी में घर की कई चीजें बिगड़ रही हैं. इस पर अभिषेक ने सफाई दी, लेकिन बसीर ने उन्हें ‘फ्लॉप कैप्टन’ कह दिया. यही बात अभिषेक को नागवार गुजरी और दोनों के बीच जोरदार बहस छिड़ गई.

अमाल मलिक का मजेदार कमेंट

जब यह झगड़ा चल रहा था, तब सिंगर अमाल मलिक किचन में बर्तन धो रहे थे. दोनों की लड़ाई देखकर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “पांचवां हफ्ता है, चलो झगड़ा करते हैं” उनका यह कमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कई यूजर्स का कहना है कि अमाल की यह लाइन शो के माहौल पर सटीक बैठती है.

बसीर की स्ट्रैटेजी?

बसीर अली अक्सर ही शो में किसी ना किसी कंटेस्टेंट से भिड़ते रहते हैं. फैंस का मानना है कि वह जानबूझकर ऐसा करते हैं ताकि शो में ज्यादा लाइमलाइट पा सकें. कई लोग उन्हें शो का सबसे ज्यादा आक्रामक खिलाड़ी मान रहे हैं.

तान्या मित्तल भी चर्चा में

इस बीच, शो की कंटेस्टेंट और इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल भी अपनी बातों को लेकर सुर्खियों में हैं. वह अक्सर अपनी लाइफस्टाइल और अमीरी की कहानियां सुनाती रहती हैं. हालांकि, घर के कई सदस्य उनकी बातों का मजाक उड़ाते हैं. सोशल मीडिया पर भी चर्चा है कि तान्या जितना खुद को अमीर बताती हैं, असलियत में वैसा नहीं है.

कुल मिलाकर, ‘बिग बॉस 19’ के इस हफ्ते में दर्शकों को तकरार, तंज और तिकड़म का पूरा तड़का देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने किया बड़ा दावा, आवेज दरबार के 2.5 करोड़ फॉलोअर्स को बताया फेक