Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में घर से बेघर होते ही अशनूर कौर ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- वह मेरी कहानी नहीं है
Bigg Boss 19: अशनूर कौर के शॉकिंग एविक्शन ने सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छेड़ दी है. टास्क के बीच तान्या मित्तल के साथ हुए झड़प के कारण अशनूर को घर से बेघर कर दिया गया है. इसी बीच अशनूर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया, जिसके बाद कई लोग उनका समर्थन कर रहे है.
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का नया एपिसोड फैंस के लिए इमोशनल के साथ चौंकाने वाला था. टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर को इस हफ्ते वीकेंड का वार में शो से बाहर कर दिया गया, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. लेकिन एविक्शन के बाद अशनूर ने एक ऐसा क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. शो से बाहर आने के बाद अशनूर ने पोस्ट में पंजाबी में लिखा, “Dig vi pai taan ki hoya, manzil taan rukdi nahi… Log ki kahinde, oh meri kahaani nahi”.
अशनूर के एविक्शन की वजह
इसका मतलब है अगर ठोकर लग भी गई तो क्या हुआ? मंजिल तो नहीं रुकती… लोग क्या कहते हैं, वह मेरी कहानी नहीं है. इस लाइन से अशनूर ने खुद को मजबूत दिखाया कि वह टूटने वालों में से नहीं हैं. बल्कि वह एक नई शुरुआत की ओर बढ़ रही हैं. अशनूर का एविक्शन इस सीजन का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल डिसीजन था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक टास्क के समय अशनूर ने गुस्से में तान्या मित्तल को लकड़ी के तख्ते से मारा था. सलमान खान ने वीकेंड का वार पर अशनूर की जमकर क्लास लगाई, जिसके बाद उन्हें घर से बाहर कर दिया गया.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
अशनूर के एविक्शन के बाद इंटरनेट इस फैसले से खुश नहीं दिख रहा. एक तरफ कई लोग इस डिसीजन को सही बता रहे है, तो कई लोग इसका विरोध कर रहे है. किसी ने लिखा, ‘तुमने पूरी ताकत के साथ खेला. एक एविक्शन तुम्हारी काबिलियत तय नहीं कर सकता.’ तो वहीं दूसरे ने लिखा, ‘प्लैंक फेंकना साफ हिंसा थी. अगर गलती थी तो माफी क्यों नहीं मांगी?’ हालांकि इस बहस के बीच अशनूर का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है और हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.
ये भी पढ़ें: Trending Web Series on Amazon Prime: थ्रिलर से कॉमेडी तक, अमेजन प्राइम पर बवाल काट रही है ये टॉप 5 वेब सीरीज
