Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस’ में अभिषेक और आवेज के बीच हुई तीखी बहस और हाथापाई, अमाल मलिक ने लगाई फटकार
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के कैप्टेंसी टास्क में अभिषेक और आवेज के बीच हाथापाई हुई. टास्क के दौरान जोरदार हंगामा देखा गया. अमाल मलिक गुस्से में आए और दोनों को अलग किया. दर्शक इस झड़प पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में इन दिनों खूब हलचल है. घर में चल रहे कैप्टेंसी टास्क के दौरान इस हफ्ते जोरदार हंगामा हुआ. टास्क में कोई भी प्रतियोगी बिना एग्रेशन के शामिल नहीं होता. पिछले एपिसोड में भी इस तरह की उत्तेजक घटनाएं देखने को मिली थीं. इस बार भी लड़के और लड़कियों दोनों ने अपने प्रदर्शन में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ी.
लड़कों और लड़कियों दोनों ने किया हंगामा
पहले राउंड में लड़कियों को टास्क में भेजा गया. इस दौरान नेहल और नीलम के बीच झड़प हो गई. नेहल ने आरोप लगाया कि नीलम ने उन्हें लात मारी. सेकंड राउंड में लड़कों ने भी टास्क में हिस्सा लिया और धक्का-मुक्की करते हुए जोरदार हंगामा किया.
टास्क के दौरान अभिषेक और आवेज की झड़प
शो के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि दो दोस्तों के बीच लड़ाई हुई. आवेज दरबार और अभिषेक बजाज ने भी टास्क में भाग लिया. टास्क के बीच अभिषेक आवेज को रोकते हैं और धक्का-मुक्की करते हैं. यहां तक कि वे उन्हें उठाकर फेंक देते हैं. दोनों के बीच अजीब हरकतें होती हैं, जिसे देखकर घर के बाकी प्रतियोगी हैरान रह जाते हैं.
अमाल मलिक ने दिखाई सख्ती
अभिषेक और आवेज के बीच झगड़ा बढ़ने पर टास्क के संचालक अमाल मलिक गुस्से में आते हैं और दोनों को अलग करते हैं. अमाल कहते हैं, “मैं कहूंगा रुक तो तू रुकेगा. तू सबको उठाकर फेंक रहा है। मेरे साथ मत भिड़ना.” हालांकि अभिषेक अपनी रणनीति के अनुसार खेलते रहते हैं और निर्देशों को नजरअंदाज कर देते हैं.
यूजर्स का मिला-जुला रिएक्शन
एपिसोड का प्रोमो देखकर दर्शक हैरान हैं. अब देखना होगा कि वीकेंड का वार में सलमान खान इस मामले पर क्या एक्शन लेंगे. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स अभिषेक की हरकत को पसंद कर रहे हैं, जबकि कुछ को यह हरकत पसंद नहीं आई. पिछले एपिसोड में अभिषेक और अशनूर कौर के बीच खटपट हुई थी, लेकिन बाद में दोनों का पैचअप हो गया.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss: 11 साल से सलमान खान के ‘बिग बॉस’ का ऑफर ठुकरा रही हैं तनुश्री दत्ता, बोलीं- इतनी सस्ती नहीं हूं
