LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

Bigg Boss 14 में दोबारा इंट्री लेने वाले हैं एली गोनी, जानिए मेकर्स का क्या है प्लान

Bigg Boss 14, Bigg Boss 14 Updates, Aly Goni in Bigg Boss 14, Aly Goni and Jasmin Bhasin in Bigg Boss 14: बिग बॉस का सीजन 14 और भी मजेदार एवं मसालेदार हो गया है. पिछले दिनों शो में इस सीजन के 4 फाइनलिस्ट बचे, इसके बाद पिछले सीजन से 6 सदस्यों को चैलेंजर्स के रुप में शो में इंट्री मिली. जिसमें मास्टरमाइंड विकास गुप्ता, कश्मीरा शाह, अर्शी खान, राहुल महाजन और मनु पंजाबी जैसे दिग्गज शामिल हैं. गेम शो में राखी सावंत को भी मेकर्स ने बुलाया है, पर फिलहाल राखी की शो में इंट्री नहीं हुई है. खबर आ रही है कि मेकर्स शो में एली गोनी की इंट्री करवाना चाह रहे हैं. पिछले हफ्ते एक टास्क में एली और जैस्मिन को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद एली को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2020 9:55 AM

बिग बॉस का सीजन 14 और भी मजेदार एवं मसालेदार हो गया है. पिछले दिनों शो में इस सीजन के 4 फाइनलिस्ट बचे, इसके बाद पिछले सीजन से 6 सदस्यों को चैलेंजर्स के रुप में शो में इंट्री मिली. जिसमें मास्टरमाइंड विकास गुप्ता, कश्मीरा शाह, अर्शी खान, राहुल महाजन और मनु पंजाबी जैसे दिग्गज शामिल हैं. गेम शो में राखी सावंत को भी मेकर्स ने बुलाया है, पर फिलहाल राखी की शो में इंट्री नहीं हुई है. खबर आ रही है कि मेकर्स शो में एली गोनी की इंट्री करवाना चाह रहे हैं. पिछले हफ्ते एक टास्क में एली और जैस्मिन को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद एली को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

किस दिन शो में इंट्री ले सकते हैं एली

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एली गोनी 9 दिसंबर यानी कि आज ही घर में नजर आने वाले हैं. इतना ही नहीं, गेम शो में अभी निक्की तम्बोली की भी वापसी की चर्चा है, पर फिलहाल आने वाले एपिसोड से ही पता चल पाएगा कि शो में किस किस एक्स कंटेस्टेंट्स की इंट्री होगी. बता दें कि हाल ही में इस गेम शो से कविता कौशिक, एली गोनी, निक्की तम्बोली और राहुल वैद्य की छुट्टी हुई थी.

सीजन 14 से इन सदस्यों को मिला फाइनल में जगह

बात करें इस साल के सीजन की तो इस बार के फाइनलिस्ट में रुबीना दिलाइक, जैस्मिन भसीन, अभिनव शुक्ला और एजाज खान बचे हैं.

मनु पंजाबी बने शो के नए कैप्टन

खबर आ रही है कि शो का नया कैप्टन सीजन 10 के मनु पंजाबी चुने गए हैं. बीते एपिसोड में टास्क जीतकर घर के नए कप्तान के तौर पर मनु पंजाबी ने कमान संभाली है.

एली के एविक्शन पर खूब रोई थी जैस्मिन

गौरतलब है कि अली का नाम इविक्शन में जब आया था तो जैस्मिन भसीन खूब रोई थी. बिग बॉस के घर में दोनों के रिलेशन ने काफी लाइमलाइट बटोरीं थी. दोनों के बीच जो अंडरस्टैंडिंग थी, वो दर्शकों को देखने को मिली थी. जैस्मिन ने शो में पहले इंट्री ली थी और अली कुछ हफ्ते बाद घर में पहुंचे थे. उन्हें गेम में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version