Viral Video: “जॉनी-जॉनी यस पापा” का आया भोजपुरी वर्जन, छोटी बच्ची की जमकर हो रही तारीफ

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल है जिसमें एक छोटी बच्ची एक इंग्लिश कविता को भोजपुरी में गया रही है. लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे आप भी देखें वीडियो

By Ayush Raj Dwivedi | February 23, 2025 11:01 AM

Viral Video: बचपन में जब भी आपने कविता पढ़ना शुरू किया होगा एक कविता “जॉनी-जॉनी यस पापा” लगभग सभी ने सुना होगा. इसे बच्चे बड़े ही लय के साथ गाते हैं, लेकिन आज हम आपके लिए एक बच्ची का वीडियो लेकर आए हैं, जो इस कविता को भोजपुरी में गा रही है, वो भी सुर और हारमोनियम के ताल के साथ!

क्या है वायरल वीडियो?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कैसे एक छोटी सी बच्ची हारमोनियम लेकर बैठी हुई है और मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड करते हुए “जॉनी-जॉनी यस पापा” का भोजपुरी वर्जन गा रही है. वीडियो में वह पूरे आत्मविश्वास के साथ इसे गा रही है, जैसे यह कोई पुराना गीत हो, जिसे कई बार सुनकर दोहराया गया हो.

सोशल मीडिया पर लोग जमकर तारीफ कर रहे तारीफ

इस बच्ची का वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. लोग बच्ची की आवाज की खूब तारीफ भी कर रहे. लोगों का कहना है कि बच्ची ने बिना किसी अश्लीलता के शानदार भोजपुरी गाना गाया है. लोगों का कहना है कि भोजपुरी में अश्लीलता फैलाने वालों को ये देखना चाहिए. इस छोटी बच्ची ने शानदार कलाकारी दिखाई है. एक यूजर ने लिखा कि “क्या शानदार गाती है ये इसको किसी की नजर ना लगे”